जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की विधायक दल की बैठक होगी। वहीं, इस बैठक में हरियाणा के नए मुख्यमंत्री का एलान किया जाएगा। बताया जा रहा है कि, भाजपा के पर्यवेक्षक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजदूगी में पार्टी के विधायक पंचकूला स्थित पार्टी दफ्तर में अपने नेता का चुनाव करेंगे। बता दें कि, भाजपा ने अपने सभी 48 विधायकों को अगले दो दिन चंडीगढ़ में ही रहने के निर्देश जारी किए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार करीब दस बजे विधायक दल की बैठक होगी। बैठक में शामिल होने के लिए नायब सैनी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली बीजेपी कार्यालय पहुंच गए हैं। वहीं, होडल से भाजपा विधायक हरिंदर सिंह ने कहा कि पार्टी जो भी फैसला लेगी, हम उसके साथ हैं।