जनवाणी संवाददाता |
कैराना: हाथरस में युवती के साथ हुए गैंगरेप के बाद मौत पर देश भर में आक्रोश देखने को मिल रहा हैं। अब भाजपा के अंदर से पीड़ित परिवार को एक करोड का मुआवजा तथा प्रकरण की सीबीआई से जांच कराने की मांग उठने लगी है।
शनिवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री दीपक चंद्रा के नेतृत्व में वाल्मीकि समाज के लोग कैराना तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। उन्होंने एसडीएम उद्भव त्रिपाठी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि जनपद हाथरस में वाल्मीकि समाज की युवती के साथ चार आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। इलाज के दौरान पीड़िता की दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई थी।
वाल्मीकि समाज ने मुख्यमंत्री से फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलवाकर जल्द फांसी की सजा दिलाने की मांग की है। पीड़ित परिजनों को एक करोड रुपये की आर्थिक सहायता राशि व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएं।
परिजनों को ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में निवास करने के लिए आवास उपलब्ध कराया जाएं। परिजनों को मुकदमे के निस्तारण तक सुरक्षा प्रदान की जाए। साथ ही, शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराया जाए। वाल्मीकि समाज ने हाथरस प्रकरण की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।
भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री दीपक चंद्रा ने कहा कि प्रदेश में हत्या बलात्कार की घटनाएं चरम पर हैं। वे भाजपा में पार्टी कार्यकर्ता से अलग हटकर इंसान के हित में बात करना चाहते हैं।
उन्होंने भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती द्वारा हाथरस प्रकरण पर उठाए गए सवालों का समर्थन करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा हो। यह सरकार की जिम्मेदारी हैं।
इस दौरान हर्ष चंद्रा, गुड्डू, विनय, अमित, विनोद, विपिन कुमार, राज कुमार, अश्वनी कुमार, अजय, रोहित , सौरभ आदि मौजूद रहे।