जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता शनिवार को हाथरस हत्याकांड के विरोध में सर्किट हाउस में एकत्र हुए, जहां से एक जुलूस के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट में पहुंचे। जहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना शुरू कर दिया।
इस प्रदर्शन का नेतृत्व सपा नेता अतुल प्रधान ने किया। प्रदर्शनकारी सपाइयों का कहना था कि हाथरस हत्याकांड में आरोपियों को फांसी दी जाए। हाथरस पुलिस ने जो तानाशाही की है उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाए।