- 28 बच्चों का टीकाकरण, 214 गोल्डन कार्ड बनाए
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: जनपद में 26 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में बच्चों, महिलाओं व किशोरियों समेत 1374 का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य मेले में बाल विकास विभाग द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई।
रविवार को जनपद में 26 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में कुल 38 कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया तथा 275 गर्भवती महिलाओं, 121 धात्री महिलाओं, 178 किशोरियों का व 385 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। 125 महिलाओं के खून का जांच की गई। 205 बच्चों का वजन लिया गया।
28 बच्चों का टीकाकरण किया गया तथा 145 महिलाओं व किशोरियों को आयरन की गोली का वितरण किया गया। मेले में 50 चिकित्सकों व 234 पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा 1374 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा 214 गोल्डन कार्ड बनाये गए। साथ ही, 14 मरीजों को संदर्भित किया गया। स्वास्थ्य मेले में बाल विकास विभाग द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई।