Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatहेल्थ वर्कर को 3270 व फ्रंट लाइन वर्कर 200 को लगा टीका

हेल्थ वर्कर को 3270 व फ्रंट लाइन वर्कर 200 को लगा टीका

- Advertisement -
  • 30 सत्र में हेल्थ वर्कर व दो केन्द्रों पर दो सत्रों में फ्रंट लाइन वर्करों को लगाया गया टीका
  • डीएम ने लगवाया पहला टीका, अमीनगर सराय नपा चेयरमैन भी टीका लगवाकर किया जागरूक

जनवाणी संवाददाता |

बागपत: जनपद में सोमवार को 30 सत्रों में 3270 हेल्थ वर्कर लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया गया तो 200 फ्रंट लाइन वर्करों को दो केन्द्रों पर दो सत्र में कोरोना का टीका लगवाया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी सत्रों में 400 लाभार्थियों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।

इनमें से 530 लाभार्थी टीकाकरण के लिए नहीं पहुंचे। वहीं जिला अस्पताल में डीएम राजकमल यादव ने कोरोना टीका लगवाकर लोगों को जागरूक किया तो अमीनगर सराय नगर पंचायत डा. मांगेराम यादव ने स्वास्थ्य केन्द्र पर टीका लगवाकर लोगों से टीकाकरण से बीमारी को दूर करने का आह्वान किया।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एसीएमओ डॉ दीपा सिंह ने बताया कि सोमवार को जनपद में हेल्थ व फ्रंट लाइन वर्करों को टीकाकरण किया गया। जनपद में 30 सत्रों में 3750 हेल्थ वर्करों का टीकाकरण करने का माइक्रोप्लान तैयार किया गया था। विभाग की ओर से बागपत ब्लॉक में पांच, बड़ौत ब्लॉक में चार, बिनौली में छह, छपरौली में पांच व पिलाना ब्लॉक में पांच व खेकड़ा ब्लॉक में पांच सत्र लगाए गए थे।

इनमें बागपत ब्लॉक में 625, बड़ौत में 500, बिनौली 750 व छपरौली में 625, खेकड़ा में 625 और पिलाना में 625 लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इनमें बागपत ब्लॉक में 663, बड़ौत में 661, बिनौली 510 व छपरौली में 526, खेकड़ा में 367 और पिलाना में 508 को टीका लगा। वहीं चार केन्द्र पर फं्रट लाइन वर्करों को टीकाकरण किया गया।

इनमें बागपत में 125 में 92, बड़ौत में 125 में से 99 टीकाकरण हुआ। वहीं जिला अस्पताल में डीएम राजकमल यादव ने पहुंचकर टीकाकरण कराया और कहा कि यह टीका कोरोना की बीमारी का दूर भगायेगा। इसलिए सभी को टीकाकरण कराना चाहिए।

उनके साथ सीएमओ डा. आरके टंडन, सीएमएस डा. बीएलएस कुशवाहा, बागपत सीएचसी अधीक्षक डा. विभाष राजपूत मौजूद रहे। वहीं अमीनगर सराय नगर पंचायत चेयरमैन डा. मांगेराम यादव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचकर टीका लगवाया। यह टीकाकरण कोरोना की बीमारी को नजदीक नहीं आने देगा। उन्होंने टीका लगवाने के बाद लोगों को इसके प्रति जागरूक किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments