Sunday, January 19, 2025
- Advertisement -

भाकियू के हाइवे जाम से मार्ग पर लगी वाहनों की कतारें

जनवाणी संवादाता |

हल्दौर: किसानों ने हल्दौर में कृषि कानूनों की वापसी एवं एमएसपी की गारंटी की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बिजनौर-नूरपुर मार्ग स्थित बालकिशन पुर चौक पर वाहनों का चक्का जाम कर दिया। तीन घण्टे के चक्का जाम में मार्ग के दोनों और कई किलोमीटर लंबी वाहनों की कतारे लग गई।

शुक्रवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता प्रदेश उपाध्यक्ष रामौतार सिंह के साथ बड़ी संख्या में बाल किशनपुर चौक पहुचे और मार्ग पर बल्लिया लगा कर व आड़े तिरछे ट्रेक्टर खड़े कर प्रातः 11 बजे चक्का जाम कर दिया। आक्रोशित कार्यकर्ता केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए सड़क के बीच दरिया बिछाकर बैठ गए।

23 6 e1616755724959

दोपहर दो बजे तक चले चक्का जाम से बिजनौर-नूरपुर मार्ग पर कई किलोमीटर लम्बी वाहनों की कतारे लग गई। कार्यकर्ताओ ने कृषि कानूनों की वापसी, किसानों पर दर्ज मुकदमो की वापसी एवम एमएसपी की गारण्टी सहित पांच सूत्रीय प्रधानमंत्री ने नाम सम्बोधित ज्ञापन प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार को सौंपा। धरना प्रदर्शन में उदयवीर सिंह, हुकम सिंह, कुलदीप सिंह, दयाराम सिंह, रघुनाथ सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सतवीर सिंह, सतीश कुमार, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मेरठ पहुंचे डॉ. विजय कुमार सिंह, संभाला डीएम का कार्यभार

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शनिवार को नवागत जिलाधिकारी डॉ....
spot_imgspot_img