- किडनी फेलियर मरीज के इलाज के नाम पर लाखों की ठगी का आरोप!
जनवाणी सवांददाता |
जानी खुर्द: गंगनहर पटरी में स्थित पद्मश्री आचार्य मनीष के हिम्स अस्पताल के गार्डों पर मरीज के तीमारदारों ने अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाकर अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन किया। तीमारदारों ने अस्पताल पर इलाज के नाम पर लाखों रुपये ऐंठने का भी आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की है।
गंगनहर पटरी पर सिवाल खास पुल के पास पद्मश्री आचार्य मनीष ने सिद्धि ग्राम में हिम्स हॉस्पिटल चला रख्खा है। अस्पताल में ललितपुर के आनन्द के बेटे विवेक का किडनी फेलियर के चलते इलाज चल रहा है। आरोप है कि इलाज के नाम पर करीब डेढ़ माह में दस से पन्द्रह लाख रुपए ठग लिये लेकिन कोई भी आराम मरीज को नही लगा।
सोमवार को जब इसकी शिकायत की गई तो अस्पताल के प्रबधंन ने रात्रि में गार्डों व कर्मचारियों से मारपीट कराकर अस्पताल के बाहर फेंकवा दिया गया।
आरोप है कि हिम्स हॉस्पिटल के गार्डों ने मरीज के तीमारदारों से अभद्रता और मारपीट कर एक लाख की नगदी भी छीन ली। मारपीट के शिकार तीमारदारों ने अस्पताल के बाहर दरी बिछाकर धरना दिया।
तीमारदारों का आरोप है अस्पताल में भर्ती मरीज से सुबह मिलने गए तो गेट पर तैनात गार्डों ने अभद्रता और मारपीट की गयी।तीमारदारों ने कहा यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो आत्महत्या कर लेंगे। तीमारदारों ने बताया डेढ़ माह से उनका मरीज भर्ती है। मरीज को किसी भी तरह का आराम नहीं है।
डॉक्टर ने हमसे 15 लाख रुपए ले लिया है। तीमारदारों का आरोप है कि जब अस्पताल की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिकायत करने को कहा तो आरोप है कि उनको भी बहुत भला बुरा कहा गया।
सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुचीं और जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया। वही आरोप के मद्देनजर अस्पताल के प्रबधंन से जानकारी करने का प्रयास किया लेकिन सम्पर्क नही हो सका।