Monday, January 13, 2025
- Advertisement -

Meerut News: आस्था के संगम में हजारों ने लगाई गंगा में डुबकी, ब्रहामुहूर्त में शुरू हुआ गंगा स्नान का सिलसिला

  • ध्वस्त नजर आईं जिला पंचायत की व्यवस्थाएं
  • सूर्य की पहली किरण के साथ उजड़ने लगी तंबू नगरी

जनवाणी संवाददाता |

हस्तिनापुर: हिंदू धर्म की आस्था की प्रतिक कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले में सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं ने मखदूमपुर गंगा घाट पर गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। तदोपरांत घाट के आस पास गंगा की रेती में आयोजित गंगा मेले में जमकर खरीददारी की। जिला पंचायत द्वारा आयोजित पांच दिवसीय गंगा मेले के अंतिम दिन कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर मखदूमपुर गंगा घाट पर रविवार की रात से ही श्रद्वालुाओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया।

29 14

ब्रहामुहूर्त में श्रद्वालुओं ने गंगा में किया स्नान

कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान कर पुण्य कमाने के लिए लाखों लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई। महाभारत कालीन स्थित बुढी गंगा नदी किनारे के और मखदूमपुर गंगा घाट पर श्रद्धालुओं का सैलाब गंगा स्नान के लिए उमड़ा। तड़के ब्रह्ममुहूर्त में गंगा स्नान के बाद लोगों ने सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार की खुशहाली की मन्नत मांगी। गंगा घाट पर चारों ओर चल रहे भजन कीर्तन से भक्ति रस की धारा बहती रही। मेले में दूर-दूर से ग्रामीण अपने परिवार के साथ कई दिन पहले ही पहुंच जाते हैं। यहां मेला क्षेत्र में तंबुओं का अलग ही नगर गंगा मेला स्नान के लिए बस जाता है। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध रखे गए।सूर्य उदय के साथ खाली होने लगा गंगा घाट।

31 15

गंगा के घाट पर हर श्रद्धालु हर हर गंगे के जयकारें लगाते हुए मन में आस्था लिए यही प्रयास कर रहा था कि वह भी ब्रह्म मुहुर्त में स्नान कर पुण्य का भागीदार बन जाए। वहीं तंबूओं में पकाई गई खिचड़ी के प्रसाद की सौंधी महक गांव की संस्कृति की पौराणिकता को दर्शा रही थी। मखदूमपुर गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगभग तीन लाख लोगों ने गंगा मैया में डुबकी लगाकर पूजा अर्चना की और सूर्य देव को अर्घ्‍य समर्पित किए।

हस्तिनापुर में बनी जाम की स्थिति

पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार की मध्य रात्रि से ही पूर्णिमा का मुख्य स्नान प्रारंभ हो गया था। मंगलवार की प्रात श्रद्धालुओं की भीड़ इस कदर उमड़ी की मेले के मुख्य द्वार तक जाम की स्थिति बन गई। गंगा तट पर किसी ने बच्चों का मुंडन कराया और किसी ने गंगा मैया की पूजा अर्चना की। आज पूरा दिन मखदूमपुर गंगा घाट पर जाने वाले मार्गाे पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही।

30 16

हर तरफ ध्वस्त नजर आई जिला पंचायत की व्यवस्था

मेले उद्घाटन से पूर्व जिपं अध्यक्ष गौरव चौधरी ने मेले में व्यवस्थाएं बेहतर होने की बात कही थी। परंतु मुख्य स्नान पर सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई। बेकाबू भीड़ ने जैसे तैसे कर मुख्य घाट पर स्नान किया। वहीं महिला श्रद्धालु को सबसे बड़ी परेशानी हो रही थी। महिलाओं को वस्त्र बदलने के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Latest Job: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस पद पर निकाली भर्ती, इस प्रक्रिया से करें आवेदन

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img