जनवाणी संवाददाता |
बड़ौत: हिंदू युवा वाहिनी के तत्वाधान में पुलवामा हमले में शहीद हुए 44 अमर शहीदों को हवन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। पुलवामा में अर्धसैनिक बलों के काफिले पर आतंकवादियों की ओर से हमला किया गया था। इस हमले में देश के वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी।
नगर के शहीद पार्क में हुए यज्ञ में उपस्थित विधायक कृष्णपाल मलिक ने कहा के ऐसे वीर जवानों को जिन्होंने अपना जीवन देश की रक्षा के लिए लगाया है। ऐसे वीरों की शहादत को सलाम करते हैं। देश में आतंकवादियों का सैनिक लगातार सफाया कर रहे हैं।
सैनिकों का बलिदान कभी खाली नहीं जाता है। बड़ौत नगर के चेयरमैन अमित राणा ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला अध्यक्ष संजीव तोमर ने कहा कि देश के अमर बलिदानियों को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि वह सभी अपने सैनिकों का हौसला बढ़ाने में पीछे न रहें।
जिला सह प्रभारी आलोक शास्त्री ने कहा कि उन मां की कोख खाली नहीं हुई, जिन्होंने अपने सपूतों को देश पर न्यौछावर कर दिया। उन्होंने ऐसे वीर योद्धा पैदा किए जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे कर के भारत मां के ऊपर बलिदान हो गए। नगर अध्यक्ष अतुल जैन ने कहा की भारत माता के अपने प्राणों के परित्याग करके भारत मां का आंचल बचाया है।
भारत माता के आंचल पर कोई दाग न लगे इसलिए वह इस भारत माता के हृदय में समा गए हैं। यज्ञ में वैभव जैन, अंकित जैन, रविंदर तोमर, राजीव, योगेश तोमर सभासद,सचिन जैन, नीरज कौशिक, अश्वनी गहलोत, अरविंद खोखर, अंकित वर्मा, धर्मेंद्र कश्यप, नितिन जैन, अश्वनी रुहेला, संजीव कुमार, रवि महेश्वरी, सागर, चंचल, नितिन सिंह, सचिन वर्मा ,अक्षत जैन, पंकज जैन एडवोकेट, शिवम शर्मा,गौरव पंजाबी, अरुण वर्मा, अमित जैन, अनुज जैन सभासद, प्रताप चौहान सभासद, अमित बड़ौली, मोहित, अमित शर्मा, हरीश दांगी, मोनू स्वामी, दीपक शर्मा, प्रवीण चौहान आदि उपस्थित रहे।