जनवाणी संवाददाता
चांदपुर: एसडीएम विजय शंकर के हमराह में तैनात होमगार्ड संजीव कुमार की देर शाम अचानक तब्दील खराब होने से हालत बिगाड़ गई। अस्पताल ले जाते समय हुई मौत। परिजनों में मचा कोहराम।
होमगार्ड संजीव कुमार पुत्र गजराज सिंह निवासी केलनपुर का रहने वाला है। संजीव कुमार की ड्यूटी एसडीएम विजय शंकर चांदपुर के हमराह पर चल रही थी। बताया गया कि होमगार्ड संजीव कुमार की अचानक तबीयत खराब हो गई वहीं उसके साथ ही होमगार्ड में तबीयत खराब होने पर निजी चिकित्सक के यहां ले जाते समय होमगार्ड संजीव कुमार की मौत हो गई जहां मृतक संजीव कुमार के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक संजीव के परिजनों में मौत की खबर सुनते ही कोहराम मच गया।
अधिक जानकारी के लिए पढ़े दैनिक जनवाणी
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1