Sunday, July 20, 2025
- Advertisement -

खजनी में भीषण चोरी, 70 हजार नगदी समेत महंगे कपड़े उड़ाए

  • हल्का दरोगा, वीपीओ थाना में चैनकी नींद सोते चोर पूरी रात गस्त करते हैं

जनवाणी संवाददाता |

लखनऊ/गोरखपुर: खजनी गोरखपुर थाना खजनी में चोरी का शिलशिला रुकने का नाम नही ले रहा है। भयहीन चोर खजनी थाने के महज 50 मीटर दूरी से भीषण चोरी को अंजाम देकर चले गए। सूचना पाकर मौके पर जांच में पहुंची पुलिस सीसी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई, वहीं खजनी में इन दिनों चोर खजनी पुलिस से भयहीन होकर चोरी जैसे बड़े घटना को अंजाम देकर चले गए, गस्त करने वाली पुलिस को खुलेआम चुनौती है।

08 28

उपरोक्त मामला खजनी कस्बे का है, जहां थाना के सटे भाई जान कलेक्शन के दुकान में पीछे से रोशन दान काटकर 70 हजार नगदी समेत महंगे कपड़े उठा लेकर, सीसीटीवी फुटेज में बेखौफ चोरों का नजारा देखा गया। जहां चोर पीछे से घुसकर काउंटर से पैसे निकाले और महंगे कपड़े समेट रहा है और आसानी से फाटक खोल कर चले गए। उक्त शॉप के प्रोपराइटर शमशाद अहमद ने बताया रात में दुकान बंद कर चला गया, उसके बाद सोमवार को सुबह 9 बजे दुकान खोला तो नजारा देख दंग रह गया। काउंटर में रखा 70 हजार मार्केट करने के लिए रखा था, जिसको चोर उठा ले गए। दुकान से महंगे कपड़े चुरा लेगए जिनकी कीमत लगभग 30 हजार है। सूचना खजनी पुलिस को दिया, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।

जांच में पहुंचे सीओ खजनी अंजनी कुमार पांडेय को 70 हजार नगदी की चोरी को लेकर सन्देह है। दुकान के से 70 हजार को लेकर पूछताछ किये। इतनी रकम क्यों रखे दुकान में। बहरहाल मामला जो भी हो लेकिन खजनी पुलिस को चोर खुली चुनौती दे रहे हैं। पुराने चोरी के मामले अभी ठंडे नहीं हुए कि फिर नई चुनौती दे दी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: कांवड़िये ऐसा काम ना करें, जो शरारती तत्व मुद्दा बनाएं: योगी

जनवाणी संवाददाता |मोदीपुरम: कांवड़ यात्रा भगवान शिव की भक्ति...

ED के वरिष्ठ अधिकारी कपिल राज का Resign, 16 वर्षों की सेवा के बाद अचानक लिया फैसला

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: देश के हाई-प्रोफाइल भ्रष्टाचार मामलों...
spot_imgspot_img