Saturday, May 17, 2025
- Advertisement -

कैसे बन रही नियम विरुद्ध बहुमंजिली इमारत, सांसद ने उठाया मामला

  • सांसद ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, जांच कर कार्रवाई की जाए

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने शहर में अवैध तरीके से बन रही बहुमंजिला इमारत को लेकर सवाल खड़े किए हैं, जिसमें मेरठ विकास प्राधिकरण के इंजीनियरों पर अंगुली उठाई है। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में स्पष्ट कहा है कि घंटाघर स्थित एक बिल्डर की बहुमंजिला इमारत मानचित्र के विपरीत बना दी गई, जिससे डाकघर प्रभावित हुआ और डाक सेवाएं पूरी तरह से बाधित हुई।

डाकघर के भवन को भी भारी नुकसान पहुंचा है। इस मामले में भाजपा सांसद ने डाकघर से सटकर निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत के बिल्डर पर सवाल खड़े करते हुए और प्राधिकरण इंजीनियरों को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा है कि नियमों का व्यापक स्तर पर उल्लंघन हुआ है, जिसमें कहीं ना कहीं मेरठ विकास प्राधिकरण के इंजीनियर भी दोषी हैं। उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नियमों का उल्लंघन करने वाले बिल्डर के खिलाफ नहीं की गई।

26 4

यही नहीं, सांसद ने बहुमंजिला शहर में बन रहे निर्मार्णों पर भी उंगली उठाई है। उनका कहना है कि शहर भर में कई बहुमंजिला अवैध बिल्डिंग बन गई है। हालांकि मलियाना में निर्माणाधीन तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स का जिक्र सांसद ने तो नहीं किया, लेकिन ये अवैध कॉम्प्लेक्स भी चर्चा में आ गया। इसको लेकर कोई बवाल खड़ा नहीं हो जाए, इस पर मेडा के इंजीनियरों ने सील लगा दी। तीन मंजिल तक ये कॉपलेक्स बन गया, इसमें मेडा ने कार्रवाई नहीं की।

आनन-फानन में दो दिन पहले प्राधिकरण के इंजीनियरों ने सील की कार्रवाई की है। इस तरह के शहर में दो दर्जन अवैध बिल्डिंग बन गई है। पुराना शहर में कई अवैध बिल्डिंग बना दी गई, जिसका जिक्र भाजपा सांसद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में किया हैं।

25 3

क्या इन अवैध बिल्डिंगों पर मेडा कार्रवाई करेगा। इन तमाम बिल्डिंगों पर कार्रवाई करने की मांग भाजपा सांसद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में की है तथा कहा है कि उपरोक्त प्रकरण की जांच कराई जाए तथा दोषी प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों तथा भवन निर्माता बिल्डरों के खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाए गिराया जाए।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Latest Job: IITR लखनऊ में जूनियर स्टेनोग्राफर के 4 पदों पर भर्ती,ये उम्मीदवार भी कर सकते हैं आवेदन

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img