Saturday, April 19, 2025
- Advertisement -

मेरठ में कबाड़ी की दुकान में जोरदार विस्फोट, दुकानदार के परखच्चे उड़े, कई घायल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: आज बुधवार की सुबह एक बार फिर एक जोरदार धमाका हुआ और पूरे शहर में हड़कंप मच गया। आस पास के लोग इधर उधर बेतहासा भागने लगे। धमाका इतना जबरदस्त था कि अगल बगल के मकानों में लगे कांच की खिड़कियां टूट गईं। इस धमाके में फिलहाल एक व्यक्ति की मौत हुई बताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई है।

02 21

बता दें कि गंगानगर क्षेत्र के अम्हेडा रोड पर स्थित कबाड़ी की दुकान में विस्फोटक वस्तु के फटने से अफरा तफरी मच गई। धमाका इतना जोरदार था कि दुकान मालिक के शरीर के कई टुकड़े हो गए। वहीं, उसके पास बैठे दो लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

01 23

जानकारी के अनुसार हादसा करीब 10:43 बजे हुआ। दुकान मालिक कबाड़ी तौसीफ दुकान में 20 किलो के बाट पर रखकर सेलनुमा वस्तु तोड़ रहा था। इस दौरान तेज धमाका हुआ। जिससे 20 किलो के बाट के टुकड़े-टुकड़े हो गए।

05 20

तौसीफ का शरीर कई टुकड़ों में बंट गया। वहीं, पास में बैठे दो लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए, धमाके की आवाज सुनकर आसपास के मकान में भी नुकसान होने की जानकारी मिल रही है।

धमाके की आवाज से मौके पर दौड़े लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर गंगानगर थाना पुलिस सहित फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और घायलों को गंगानगर के दो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया। मौके पर जांच टीम लगी हुई है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Earthquake: अफगानिस्तान से लेकर Delhi-NCR तक महसूस हुए भूकंप के तेज झटके,5.8 रही तीव्रता

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: आज शनिवार को अफगानिस्तान में...
spot_imgspot_img