जनवाणी ब्यूरो |
सहारनपुर: समाज सेवा मिशन के तहत श्री साईं परिवार समिति की मुहिम जारी है। मंगलवार को समिति की ओर से विजय टाकीज रोड पर अखंड लंगर का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
बता दें कि श्री साईं परिवार समिति की ओर से पिछले कई वर्षोंं से समाज सेवा के काम किए जाते रहे हैं। लाक डाउन में समिति ने कई उल्लेखनीय काम किए।
समिति की ओर से लंगर लगाने का सिलसिला जारी है। समिति में लगातार सेवादार समाजसेवी जुड़ रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को विजय टॉकीज रोड पर समिति द्वारा अखंड लंगर का आयोजन किया गया। इसमें हजारों लोगों ने कढ़ी-चावल का लंगर ग्रहण किया।
समिति के पदाधिकारी अपने छोटे बच्चों को भी साथ लाकर सेवा करवा रहे हैं ताकि वह बचपन से ही साईं बाबा के कर्म मार्ग की कश्ती पर सवार होकर अपना जीवन सफल बना सकें। समिति अध्यक्ष सौरव बब्बर ने बताया कि आज युवा पीढ़ी नशे की भेंट चढ़ी जा रही है। समिति की मंशा है नशा मुक्ति।
इसके लिए सभी सेवादार अपने बच्चों को बाबा के मार्ग पर लगाकर उन्हें सेवा के मार्ग की ओर अग्रसर कर रहे हैंं। मंगलवार को लंगर लगाने वालों में तजिंदर पाल, वासु अनमोल, रोशन, इन्नी, राजकुमार, सोनू, गौरव गांधी आदि मौजूद रहे। रिया, श्रद्धा, यश व कृष्णा आदि बच्चों की भी विशेष भूमिका निभाई।