Tuesday, September 10, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurकोरोना का होगा अंत: न रहे कोई चूक, टीकाकरण है अचूक

कोरोना का होगा अंत: न रहे कोई चूक, टीकाकरण है अचूक

- Advertisement -
  • अंतरविभागीय समन्वय के लिए टास्कफोर्स का गठन

वरिष्ठ संवाददाता |

सहारनपुर: कोविड टीकाकरण में कोई चूक न रहे और कोरोना का टीका अचूक हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी कर चुका है। अंतरविभागीय समन्वय के लिए टास्कफोर्स का गठन किया गया है। टीकाकरण की दशा में समझा जा रहा है कि कोरोना का अंत अब होने वाला है।

हालांकि अभी कोरोना से बचाव के तरीकों जैसे- मास्क पहनना, हाथों को धोना और सोशल डिस्टेंसिंग की आदत को बरकरार रखना है। फिलहाल, सोमवार को जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के निर्देशन में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के ड्राई रन का दूसरा सफल संचालन हुआ।

24 जगहों पर 54 सेशन

टीकाकरण के लिए जिले के हुए पूर्वाभ्यास में 24 स्थानों पर 54 सेशन हुए। यही नहीं, कोविन पोर्टल पर सेशन साइट का निर्धारण, वैक्सीन आवंटन तथा वैक्सीन एवं प्रत्येक सत्र के लिये 15-15 लाभार्थियों का डाटा अपलोड किया गया। चिन्हित सेशन पर कार्य करने वाले वैक्सीनेटर्स, सहयोगी कर्मियों तथा संबंधित चिकित्सा इकाई के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

16 जनवरी से लगेगी वैक्सीन

कोरोना वैक्सीन 16 जनवरी से स्वास्थ्यकर्मियों को लगाई जाएगी। इसके रखरखाव के लिए कोल्ड चेन बनकर तैयार है। एक रोज पहले नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरू मार्केट, एसबीडी जिला चिकित्सालय में वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास किया गया। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस सोढ़ी ने पूर्वाभ्यास की व्यवस्था का जायजा लिया।

अंतरविभागीय समन्वय के लिये जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स गठित की गई है। इसकी बैठक कर ड्राई रन के सफल क्रियान्वयन की रणनीति तैयार की गई थी।

सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी ने बताया कि सोमवार को कोविड टीकाकरण के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवबंद पर चार सेंशन किए गए। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगोह, नागल, रामपुर मनिहारान, पुवांरका, बेहट, सरसावा व मुजफ्फराबाद पर तीन-तीन, फतेहबाद व हरोरा पर एक-एक नकुड़, ननौता में दो-दो, राजकीय मेडिकल कॉलेज में तीन तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुनहेटी खेड़खड़ी पर चार सेशन आयोजित किये गये।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार शहरी क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जिला अस्पताल व महिला अस्पताल में चार-चार सेंशन आयोजित हुए। जबकि नेहरू मार्किट, हल्लापुर, अमन विहार, महीपुरा, गढ़ी मलूक, अशोक विहार, केयर हॉस्पिटल दिल्ली रोड तथा तारावती हॉस्पिटल में एक-एक सेशन आयोजित किये गये। उन्होंने बताया कि सभी जगह ड्राई रन का सफल आयोजन हुआ।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments