Thursday, July 3, 2025
- Advertisement -

सत्ता की हनक: भाजपा नेता ने एमडीए जेई को दी जान से मारने की धमकी

  • इस तरह के मामलों से भाजपा की हो रही खासी किरकिरी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सत्ता की हनक में भाजपा नेता चूर हैं। कई मामले हाल ही में भाजपा नेताओं के सामने आ चुके हैं। फिर भी बाज नहीं आ रहे हैं। इस तरह के मामलों से भाजपा की खासी किरकिरी भी हो रही हैं, लेकिन फिर भी भाजपा नेता सरकारी अफसरों पर रौब गालिब करने से नहीं चूक रहे हैं। मेरठ विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता धीरज यादव को धमकाने का मामला सुर्खियों में आ गया हैं।

ये धमकी भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य विकास उपाध्याय और उनके भाई सुभाष उपाध्याय ने दी। घटना तब घटी, जब अवर अभियंता एमडीए आॅफिस से निकल रहे थे, तभी गेट पर उन्हें भाजपा नेताओं ने उन्हें रोक लिया। ये भाजपा नेता हाथ में हथियार भी लिये हुए थे। अवर अभियंता ने आरोप लगाया कि इन भाजपा नेताओं ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इस प्रकरण की शिकायत कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे व डीएम दीपक मीणा को की गई।

डीएम ने इस प्रकरण में कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं, जिसके बाद भाजपा नेताओं में खलबली मच गई हैं। दरअसल, यह मामला एक स्वीकृत मानचित्र से अतिरिक्त निर्माण गंगानगर में करने को लेकर अवर अभियंता धीरज यादव ने सील की कार्रवाई कर दी थी। इसके बाद ही भाजपा नेता अवर अभियंता पर भड़क गए। भाजपा नेताओं की अम्हैडा गांव से सटकर अवैध कॉलोनी भी कट रही हैं।

इसमें भी कार्रवाई की गई हैं, जिसको लेकर भाजपा नेता एमडीए के जेई से नाराज हो गए तथा इसके बाद ही जेई को जान से मारने की धमकी दी गई। अब यह मामला तूल पकड़ गया हैं। अवर अभियंताओं की भी एमडीए में एक मीटिंग हुई, जिसमें भाजपा नेताओं के कृत्य पर नाराजगी व्यक्त की गई।

हाल ही में भाजपा नेता विकास उपाध्याय पर परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में जान से मारने की धमकी दी गई थी। उसका मुकदमा भाजपा नेता ने परीक्षितगढ़ थाने में दर्ज कराया था। आखिर भाजपा नेता विकास उपाध्याय और उनके भाई सुभाष उपाध्याय के साथ ही झगड़े क्यों हो रहे हैं? यह बड़ा सवाल हैं।

सुभारती में छत से कूदी छात्रा जिंदगी की जंग हारी

जानी खुर्द: सुभारती में तीन दिन पूर्व साथी छात्र द्वारा चांटा मारने की घटना के बाद बीडीएस की छात्रा द्वारा बिल्ड़िग से कूदकर घायल हुई छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया है। सुभारती में बीडीएस में द्वितीय वर्ष की पढ़ाई करने वाली छात्रा वानिया शेख पुत्र अरशद शेख निवासी रसीद नगर थाना लिसाड़ी गेट ने बुधवार को साथी छात्र द्वारा बदनियती व चांटा मारने से क्षुब्ध होकर कालिज की बिल्डिंग से कू द गयी थी।

छात्रा वानिया शेख के कालिज में बिल्डिंग से कूदने पर गंभीर रूप से घायल हो गयी थी जिसे काफी इलाज के बाद भी बचाया नहीं जा सका है। घटना में घायल छात्रा वानिया शेख के पिता अरशद शेख ने आरोपी छात्र सिद्धांत पंवार पुत्र महेश निवासी शिवालिक नगद हरिद्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। छात्रा के पिता ने बीडीएस के जिला हरिद्वार के शिवालिक नगर निवासी छात्र सिद्धांत सिंह पंवार पुत्र डा. महेश पंवार पर आरोप लगाते हुए बताया था कि सिद्धांत ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया था।

विरोध करने पर आरोपित ने छात्रा को थप्पड़ मार दिया था। इससे आहत होकर छात्रा छत से कूद गई थी। पुलिस ने सिद्धांत को हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। घटना में घायल छात्रा वानिया शेख की शुक्रवार को मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, थाना पुलिस ने छात्रा के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में हत्या की धारा की बढ़ाकर जांच शुरू कर दी है। छात्रा की मौत पर सुभारती में उसके सहपाठियों में शोक की लहर दौड़ गई और कुछ छात्र और छात्राएं आईसीयू में भी गए। जहां वानिया का इलाज चल रहा था। वहीं, वानिया की मां का रो-रोकर बुरा हाल था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Fatty Liver: फैटी लिवर की वजह बन रही आपकी ये रोज़मर्रा की आदतें, हो जाएं सतर्क

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस ने फर्जी पुलिस वर्दी के साथ निलंबित पीआरडी जवान को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: थाना देवबंद पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक...

UP Cabinet Meeting में 30 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, JPNIC संचालन अब LDA के जिम्मे

जनवाणी ब्यूरो |लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में...
spot_imgspot_img