Sunday, April 2, 2023
- Advertisement -
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutमैं हूं मनीराम, दो मोटी रकम !

मैं हूं मनीराम, दो मोटी रकम !

- Advertisement -
  • दारोगा बोला-मनी के बिना नहीं करता कोई काम

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: खाकी में भ्रष्टाचार का आलम जोरों पर है। टीपी नगर थाने की बात करें तो यहां पुलिस फर्जी मुकदमे लगाने और धाराओं में खेल करने में तनिक नहीं चूकती। हाल ही में थाने के एक दारोगा ने मामूली साइड लगने की घटना में एक पक्ष पर लूट व छेड़छाड़ की धारा में मुकदमा दर्ज कर दिया।

लेकिन पुलिस ने चंद घंटे बाद ही गंभीर धाराओं में दर्ज मुकदमे का भय दिखाकर प्रतिवादी पक्ष से मोटी रकम वसूल ली। धाराओं में खेल करने के वक्त दारोगा आरोपी पक्ष से बोल पड़े अरे मेरा नाम मनीराम है मैं मनी के बिना कुछ नहीं करता। इसलिए कुछ इंतजाम कर लो।

घटना 13 मार्च दिल्ली रोड की है। टीपी नगर थाना क्षेत्र शिवपुरम निवासी विकास परचून की दुकान और डेयरी का काम करता है। शाम के वक्त करीब सात बजकर दस मिनट पर वह और उसका दोस्त अंशुल रिठानी से घर आ रहे थे। शॉप्रिक्स मॉल के सामने एक्टिवा से मामूली साइड लग गई। एक्टिवा पर सवार पति पत्नी से विकास की कहासुनी मारपीट हो गई। मौके पर भीड़ जमा हो गई।

जिसके चलते थाना टीपी नगर मंडी पुलिस चौकी प्रभारी ने विकास और अंशुल को पकड़कर थाने भिजवा दिया। विकास का आरोप है कि थाना पुलिस ने उसे हवालात में डाल दिया और उस पर लूट व छेड़छाड़ की धारा में मुकदमा दर्ज कर दिया। अगले दिन जब उसके परिजन घर पहुंचे तो मंडी चौकी इंचार्ज ने मुकदमे की धारा को खत्म करने के लिए मोटी रकम की डिमांड कर गंभीर धारा को खत्म करने की बात कही।

विकास ने बताया जब उसने असमर्थता जाहिर की तो दारोगा जी बोल पडेÞ मेरा नाम मनीराम है मैं मनी के बिना कोई काम नहीं करता। इसलिए धारा लूट छेड़छाड़ की धारा खत्म हो जाएगी, बस रकम का इंतजाम कर लो। विकास ने बताया कि दोपहर के वक्त दारोगा ने हजारों रुपये लेकर दोनों का धारा 151 में चालान कर कोर्ट भेज दिया।

शाम को कोर्ट से उनकी जमानत हो गई। विकास ने बताया कि उसकी एक्टिवा में साईड लगने पर मामूली कहासुनी हो गई थी। लेकिन पुलिस ने उन पर गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज कर उन्हें डरा दिया। फिलहाल पुलिस ने कहा कि हम चार्जशीट भेज देंगे।

रैगिंग में तीन छात्र रेस्टीकेट, 25 हजार का जुर्माना

परतापुर बाइपास स्थित सीआरटी संस्थान में तीन दिन पूर्व नशे में द्युत छात्रों ने जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग की थी। जिस पर गुरुवार को एंटी रैगिंग टीम ने जांच के बाद संस्थान के प्राचार्य के साथ निर्णय लेकर तीन छात्रों को आरोपी मानते हुए उन्हे तीन माह के लिए रेस्टीकेट कर 25-25 हजार का जुर्माना लगा दिया और यह जुर्माना 48 घंटे में जमा करने के लिए कहा है।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश सभी डिग्री कालेजों में यूनिवर्सिटी ग्रांटस कमीशन की ओर से एंटी रैगिंग टीम का गठन किया गया था। इसी टीम ने जांच कर शिक्षण संस्थान के छात्र शुभम प्रधान, व्योम चौधरी व निखिल राज को आरोपी मानते हुए उंहे तीन तीन माह के लिए रेस्टीकेट कर दिया और उनपर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगा दिया जो उनको 48 घंटे के अंदर जमा करना होगा।

परतापुर बाइपास स्थित सीईआरटी शिक्षण संस्थान में मंगलवार देर रात शराब के नशे में तीन छात्रों द्वारा रैगिंग कर मारपीट के मामले में पुलिस ने रैगिंग की धारा नहीं बढ़ाई थी और न ही अभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पीड़ित छात्र परेशान है। वह बुधवार को भी परतापुर थाने में पहुंचे थे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए रैगिंग की धारा बढ़ाने की मांग की थी।

इस संस्थान में बाइक सवार निखिल प्रधान और दो अन्य छात्र शराब के नशे में कालेज के छात्र हास्टल पहुंचे। यहां उन्होंने हंगामा कर मारपीट की। इस दौरान कालेज कैंपस में अफरातफरी मच गई थी। संस्थान के सिक्योरिटी गार्ड से भी अभद्रता की गई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -

Recent Comments