Wednesday, January 8, 2025
- Advertisement -

मैं यहां पर सिर्फ एक्टिंग के लिए आई हूं-रकुल प्रीत सिंह

Senayvani


दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में पैदा हुई रकुल प्रीत सिंह राष्ट्रीय स्तर की गोल्फ खिलाड़ी रह चुकी हैं। दिल्ली के जीसस एंड मेरी कॉलेज से गणित में बैचलर डिग्री हासिल करने के बाद रकुल ने मॉडलिंग से अपने कैरियर की शुरुआत की। उसके बाद उन्हें अचानक कन्नड़ फिल्म ‘गिल्ली’ (2009) में काम करने का अवसर मिला। रकुल प्रीत सिंह ने 2014 में दिव्य खोसला कुमार के डायरेक्शन में बनी ‘यारियां’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। उसके बाद ‘एय्यारी’ (2018) ‘दे दे प्यार दे’ (2019) ‘मरजावां’(2019) और ‘शिमला मिर्ची’ (2020) जैसी फिल्मों से वे बॉलीवुड में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं।

रकुल प्रीत सिंह आखिरी बार अर्जुन कपूर के अपोजिट ‘सरदार का ग्रैंडसन’ (2021) में नजर आई थीं। उनकी आनेवाली फिल्मों में ‘अटैक’ ‘रनवे 34’ ‘थैंक गॉड’, ‘डॉक्टर जी’, ‘मिशन सिन्ड्रेला’ और ‘छतरीवाली’ रिलीज हेतु पूरी तरह तैयार हैं। रकुल प्रीत सिंह की ‘छतरीवाली’ एक बिलकुल अलग सब्जेक्ट पर आधारित फिल्म है। हाल ही में उन्होंने इसकी शूटिंग पूरी की है। इसमें रकुल पूजा नाम की एक कंडोम टेस्टर का किरदार निभा रही हैं। ‘थैंक गॉड’ में रकुल प्रीत सिंह, अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट हैं। इसकी रिलीज डेट 29 जुलाई घोषित की जा चुकी है। रकुल प्रीत सिंह आजकल एक्टर से प्रोडयूसर बने जैकी भागनानी के साथ रिलेशनशिप में हैं। वह जैकी को लेकर जरूरत से ज्यादा सीरियस हैं। जैकी और रकुल की शादी की अटकलों का बाजार इन दिनों काफी गर्म है। प्रस्तुत है रकुल प्रीत सिंह के साथ की गई बातचीत के

मुख्य अंश:-

पिछल्रे साल आपने अपने बर्थडे पर सोशल मीडिया के माध्यम से जैकी भागनानी के साथ रिलेशनशिप में होने की बात पर खुलाया किया। उसके बाद से ही आप दोनों की शादी की अटकलें लगाई जा रही हैं। आखिर आप दोनों शादी कब कर रहे हैं ?

शादी की बात जब भी चलेगी, दूसरी बातों की तरह मैं उसे भी सबके साथ अवश्य शेयर करूंगी। फिलहाल तो मैं अपने कैरियर पर फोकस किए हुए हूं क्योंकि इस इंडस्ट्री में मैं सिर्फ इसी के लिए आई हूं।

सुना है कि जैकी भागनानी आपके साथ एक फिल्म शुरू करना चाहते हैं। कुछ फिल्मों में वह हीरो के रूप में आ चुके हैं । क्या इसमें भी वो आपके अपोजिट हीरो के रूप में होंगे?

नहीं, क्योंकि जैकी एक प्रोडयूसर बनकर बेहद खुश हैं। अब उनका एक्टिंग में लौटने का कोई इरादा नहीं है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो इस फिल्म में मैं अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आ सकती हूं। उनके साथ बातचीत चल रही है। यदि उन्हें यह प्रपोजल पसंद आ जाता है तो हो सकता है कि मैं उनके अपोजिट नजर आऊं।

फरहान अख्तर के साथ आप फिल्म ‘पुकार’ करने वाली थीं। कहा जा रहा है कि वह अब डिब्बा बंद हो चुकी है?

वह बंद नहीं हुई है, बल्कि होल्ड पर है। दरअसल फरहान के डैडी जावेद अख्तर के दिमाग में वह आयडिया था। इसमें फरहान एक फोरेस्ट आॅफिसर का किरदार निभाने वाले थे। मैं हर पल उनका हौसला बढाने वाली उनकी पत्नी के किरदार में थी। फिल्म की स्क्रिप्ट आशुतोष गोवारिकर और जावेद अख्तर मिलकर पूरी करने वाले थे लेकिन दोनों के बीच कुछ वैचारिक मतभेदों के कारण ऐसा नहीं हो सका लेकिन अब इसे जावेद सर खुद पूरा कर रहे हैं। बहुत जल्द फिल्म का आॅफिशियल अनाउंसमेंट किया जाएगा।

‘दे दे प्यार दे’ के बाद आप एक बार फिर अजय देवगन के साथ ‘थैक गॉड’ कर रही हैं। इसके बारे में कुछ बताइये?

यह एक खूबसूरत मैसेज के साथ जीवन को प्रफुल्लित करने वाली फिल्म है। एक बेहद गंभीर बात को हल्के फुल्के अंदाज में कहने की कोशिश की गई है। इसमें अजय सर एक मार्डन लुक के साथ यमराज के किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म एकदम हटकर है।

जॉन अब्राहम के अपोजिट आप ‘अटैक’ कर रही हैं। आखिर इस एक्शन ड्रामा में आपका का किरदार किस तरह का है?

इस एक्शन से भरपूर फिल्म में मैंने एक साइंटिस्ट का किरदार निभाया है। मैंने भी इसमें काफी एक्शन किया है। इसमें अपने किरदार को खूब एंजाए किया। इसकी रिलीज को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं। मैं देखना चाहती हूं कि मेरे एक्शन रोल पर आॅडियंस की क्या प्रतिक्रिया रहती है।

सुभाष शिरढोनकर


janwani address 30

What’s your Reaction?
+1
0
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

नववर्ष पर IRCTC लेकर आया है पुरी के साथ कोणार्क घूमने का सुनहरा मौका

जनवाणी ब्यूरो | लखनऊ: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन...

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने महाकुम्भ प्रयागराज के लिये किया प्रस्थान

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल...

Sakat Chauth 2025: सकट पर करें ये उपाय, संतान की उम्र होगी लंबी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर खुलेगी इन राशियों की किस्मत, रुके हुए काम होंगे पूरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img