पहचान

Amritvani 17

जनवरी की एक सर्द सुबह थी। अमेरिका के वाशिंगटन डीसी का मेट्रो स्टेशन। एक आदमी वहां करीब घंटा भर तक वायलिन बजाता रहा। इस दौरान लगभग 2000 लोग वहां से गुजरे। अधेड़ आदमी का ध्यान उसकी तरफ गया। उसकी चाल धीमी हुई। वह कुछ पल उसके पास रुका और फिर जल्दी से निकल गया। एक महिला ने उसकी टोपी में सिक्का फेंका और बिना रुके चलती बनी। एक युवक दीवार के सहारे टिककर उसे सुनता रहा। उसने अपनी घड़ी पर नजर डाली और चलता बना। एक तीन वर्षीय बालक वहां रुक गया, पर जल्दी में दिख रही उसकी मां उसे खींचते हुए वहां से ले गई। वह लगातार बजा रहा था। अब तक केवल छ: लोग ही रुके थे और उन्होंने भी कुछ देर ही उसे सुना। लगभग 20 लोगो ने सिक्का उछाला, पर रुके बगैर अपनी सामान्य चाल में चलते रहे। उस आदमी को कुल मिलकर 32 डॉलर मिले। एक घंटे बाद उसने अपना वादन बंद किया। फिर से शांति छा गई। इस बदलाव पर भी किसी ने ध्यान नहीं दिया। किसी ने वादक की तारीफ नहीं की। वह विश्व के महान वायलिन वादकों में से एक जोशुआ बेल था। जोशुआ 16 करोड़ रुपये की अपनी वायलिन से इतिहास की सबसे कठिन धुन बजा रहे थे। महज कुछ दिन पहले ही उन्होंने बोस्टन शहर में मंचीय प्रस्तुति दी थी, जहां प्रवेश टिकटों का औसत मुल्य 100 डॉलर था। जोशुआ ‘वाशिंगटन पोस्ट’ द्वारा ग्रहणबोध और समझ को लेकर किए गए एक सामाजिक प्रयोग का हिस्सा बने थे। इस प्रयोग का उद्देश्य यह पता लगाना था कि किसी सार्वजानिक जगह पर किसी व्यस्त समय में हम खास चीजों और बातों पर कितना ध्यान देते हैं? क्या हम सुंदरता या अच्छाई की सराहना करते हैं? क्या हम आम अवसरों पर प्रतिभा की पहचान कर पाते हैं?

प्रस्तुति : सुभाष बुड़ावन वाला

janwani address 2

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: सेमिनार में सभी शिक्षकों ने अपने-अपने पर विचार प्रस्तुत किए

जनवाणी संवाददाता | बिजनौर: वीरा कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट...

Bijnor News: अमला नदी में नहाने गए छात्र का शव बरामद

जनवाणी संवाददाता | अफजलगढ़: नगर के मोहल्ला किला में स्थित...

Uttarakhand News: दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है संस्कृत: धामी

जनवाणी ब्यूरो | ऋषिकेश: संस्कृत भारती अखिल भारतीय गोष्ठी में...

Deepika Padukone: बेटी और पति संग घर पहुंची दीपिका, अस्पताल से मिली छुट्टी, वीडियो वायरल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here