Wednesday, June 18, 2025
- Advertisement -

अशासकीय शिक्षकों की लंबित समस्याएं निस्तारित की जाए

जनवाणी ब्यूरो |

हरिद्वार: उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल में आज जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्य शिक्षा अधिकारी से मिलकर अशासकीय शिक्षकों की लंबित समस्याओं को अविलंब निस्तारित करने की मांग की तथा 21 नवंबर तक समस्या समाधान न होने पर 23 नवंबर को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज को दिए मांगपत्र में गत 29 अक्टूबर को लॉकडाउन के दौरान भगवानपुर ब्लॉक के कॉलेजों में मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान 44 शिक्षकों की लगाई गई अनुपस्थिति पर कोई कार्यवाही नहीं करने, अशासकीय शिक्षकों के तीन माह अगस्त सितम्बर अक्टूबर का वेतन दिवाली पर्व से पूर्व जारी करने हेतु शासन को पत्र लिखने, प्रवक्ता वेतनक्रम में 50% पदों पर एल टी से प्रमोशन करने हेतु प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्य को कड़े निर्देश जारी करने, सीएमडी इंटर कॉलेज चुड़ियाला के प्रबंध संचालक भिक्कम सिंह द्वारा कॉलेज शिक्षकों के प्रति लगातार अपमानजनक व्यवहार के दृष्टिगत उन्हें अविलंब प्रबंध संचालक पद से हटाकर किसी अन्य को यह दायित्व देने, लेखा विभाग में चयन प्रोन्नत वेतनमान के वेतन निर्धारण के लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने, आरएमपीवी इंटर कॉलेज गुरुकुल नारसन के प्रधानाचार्य महावीर सिंह के हस्ताक्षर प्रमाणित करने, बीएसएम इंटर कॉलेज के शिक्षक मामचंद शर्मा के पिछले 8 माह से अवैधानिक रूप से रोके गए हुए वेतन को भुगतान करने, श्री मारवाड़ कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की की शिक्षिकाओं का जून माह से रुके 6 माह के वेतन का भुगतान कराने, केएलडीएवी इंटर कॉलेज रुड़की के शिक्षक अरविंद कुमार के प्रोन्नत वेतनमान प्रकरण का निस्तारण तथा फेरूपुर इंटर कॉलेज के शिक्षक रघुवीर सिंह के चयन वेतनमान प्रकरण का निस्तारण करने के साथ साथ पिछली दिवाली का बोनस का भुगतान नहीं होने वाले विद्यालय को बोनस भुगतान कराने, विगत 2 वर्षों से नई अंशदाई पेंशन योजना के तहत नियुक्त शिक्षकों की एनपीएस की धनराशि उनके प्रान खाते में ट्रांसफर कराने की मांग की है।

संघ ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को चेतावनी दी कि यदि उक्त समस्याओं का समाधान 21 नवंबर तक नहीं हुआ तो जनपद के अशासकीय शिक्षक 23 नवंबर को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल शर्मा, जिलाध्यक्ष राजेश सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी, जिलामंत्री जितेंद्र पुंडीर, अविनाश शर्मा, अशोक आर्य, अरविंद सैनी, दाताराम, वीरेंद्र प्रभु, विजय वर्मा, कुंवरपाल सिंह चौहान, सतीश चौधरी, मेनपाल सिंह आदि शामिल रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Delhi-NCR में मौसम ने ली राहत भरी करवट, बारिश और ठंडी हवाओं से भीषण गर्मी से राहत

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Saharanpur News: अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों को व्यापारियों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

जनवाणी ब्यूरो |सहारनपुर: पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल के...

Saharanpur News: इब्राहिम सैफी खानदान को मिला नया रहनुमा, हाजी इस्लाम सैफी बने मुखिया

जनवाणी ब्यूरो |सहारनपुर: सैफी समाज की बैठक में सर्वसम्मति...
spot_imgspot_img