Saturday, January 18, 2025
- Advertisement -

पांच महीने में 1140 को लग चुका करोड़Þों का चूना

  • साइबर ठगों का आतंक बढ़ रहा, लालच में लोग लुट रहे लोग
  • साइबर सेल ने ठगी के 39 लाख रुपये वापस भी करवाये

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सोशल मीडिया पर आन लाइन मार्केटिंग के अगर फायदे हैं तो नुकसान भी दर्द देने वाले हैं। साइबर ठग इस कदर सक्रिय हैं अगर भूल से भी एकाउंट नंबर या ओटीपी बता दिया तो आपके बैंक खाते को खाली होने में पल भर भी नहीं लगेगा। यही कारण है कि पांच महीने में 1140 मामले सामने आ चुके हैं। इनके अलावा तमाम मामले साइबर सेल तक पहुंच भी नहीं पाते हैं।

तमाम दावों के बावजूद पुलिस साइबर अपराध पर शिकंजा कसने में नाकाम साबित हो रही है। रोजाना सात से अधिक लोगों से साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस का मानना है कि साइबर ठगी के मामलों में लोगों को जागरूक रहने की जरूरत ज्यादा है। इसलिए पुलिस जागरूकता अभियान चलाएगी। साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है। साइबर सेल के आंकड़ों के मुताबिक एक जनवरी 2022 से लेकर 7 जून 2020 तक साइबर ठगी के 1140 मामले दर्ज हो चुके हैं।

मंगलवार को भी ठगी के आठ मामले सामने आये। मोहनपुरी निवासी महिल अनु रानी के एकाउंट से पल भर में 55 हजार रुपये निकल गए। अनु ने एक आन लाइन साइट से कपड़े खरीदे थे और जैसे ही एकाउंट नंबर के साथ मैसेज का जबाव दिया एकाउंट से पैसे निकल गए। साइबर सेल प्रभारी राघवेन्द्र सिंह का कहना है कि साइबर सेल ने ठगी के शिकार हुए लोगों के 39 लाख रुपये भी वापस कराये हैं। साइबर अपराधी नए तरीके से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

003

इसलिए साइबर अपराधियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम हो रही है। हालांकि पुलिस अधिकारी दावा करते है कि रोजाना ठगी के कुछ रुपयों को साइबर सेल वापस कराती है, लेकिन अधिकतर साइबर अपराधी हत्थे नहीं चढ़ते। एसएसपी प्रभाकर चौधरी के मुताबिक साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिये आम लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। इससे 80 फीसदी साइबर अपराध रुक सकता है। इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिये पुलिस द्वारा अभियान चलाया जाएगा। विशेषज्ञों को बुलाकर पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।

इनसे बचे तो आपका पैसा रहेगा सुरक्षित

कालकर्ता जिसमें बैंक कर्मचारी बनकर कॉल की गयी हो उसे अपने एटीएम और केडिट कार्ड की कोई जानकारी न दे। किसी भी अनजान कालकर्ता को आपके मोबाईल पर आने वाले ओटीपी को शेयर न करे। कभी भी बैंक आपके खाते की जानकारी नहीं लेता। लाटरी फ्रॉड, केबीसी, इनाम में टाटा सफारी आदि जीतने के नाम पर आने वाली कॉल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा बताये गये खाते में पैसे जमा करने के लिये बोआइडिया/जियो/एयरटेल के नाम से आने वाली काल जिसमे पुराने ग्राहक होने पर इनाम की राशि निकलने पर कुछ प्रतिशत जाता है।

बहकावे में न आये धोखा हो सकता है। जॉब फ्रॉड, नौकरी डॉट काम, शाईन डाट कॉम आदि कम्पनियों के नाम से आने वाली कॉल पर रजिस्ट्रेशन के नाम पर बताये खातों में, नौकरी के नाम पर आने वाले अनजान लिन्क में रजिस्ट्रेशन के नाम पर अपने डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड की जानकारी कदापि न भरे। ओएलक्स पर बेचे जा रहे सामान जैसे मोबाइल, कार, ट्रैक्टर, बाइक आदि के रास्ते में खरीदने के लालच में कोई रुपये पैसे जमा न करे।

अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजे गये क्यूआर कोड को कभी भी स्कैन न करे आपके खाते से रकम डिलीट हो सकती है।अज्ञात यूपीआई ट्रान्जेक्शन लिन्क क्लीक करने से बचे खाता खाली हो सकता है। फेसबुक इन्स्टाग्राम आदि सोसल मीडिया के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति/महिला से दोस्ती न करें। परिचित व्यक्ति बनकर आने वाली कॉल व्यक्ति जैसे जीजा, चाचा,दोस्त आदि बनकर आने वाली कॉल जिसमें किसी से पैसे लेने की बात कहकर पैसे आपके खाते से निकल सकते हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मेरठ पहुंचे डॉ. विजय कुमार सिंह, संभाला डीएम का कार्यभार

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शनिवार को नवागत जिलाधिकारी डॉ....

Shattila Ekadashi 2025: षटतिला एकादशी पर करें ये उपाय, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

अपनी ही बायोपिक में नजर आएंगी अक्षरा सिंह

भोजपुरी इंडस्ट्री की बेबाक एक्ट्रेस में से एक अक्षरा...

पंजाबी फिल्म से डेब्यू करेंगी निक्की तंबोली

'बिग बॉस 14' की प्रतियोगी रह चुकी ग्लैमर वर्ल्ड...

एक्टिंग में वापसी का कोई इरादा नहीं- ममता कुलकर्णी

सुभाष शिरढोनकर 90 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी...
spot_imgspot_img