जनवाणी संवाददाता |
चांदीनगर: खैला स्थित तेजस इंस्टीट्यूट आॅफ एजूकेशन एण्ड ट्रेनिंग कालेज में बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए स्काउट/गाइड के पांच दिवसीय शिविर का आयोजन किया। इसमें छात्र-छात्राओं को केम्प बनाने टोली का गठन और योगासन सिखाया गया।
खैला गांव के तेजस इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन एण्ड ट्रेनिंग कालेज में बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए स्काउट/गाइड के पांच दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर संचालक रामकृष्ण शर्मा ने शिविर मे टोली का गठन दल का गठन, टोली दल में पदों का विवरण, स्काउट गाना, अवकाश के दिन दिये गये कार्यों को कापी पर लिखवाया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास भी कराया गया। प्रबंधक विपिन कुमार ने कहा की योगासन करना आज जरूरी है, जिससे मन को शान्ति मिलती है। वहीं शरीर स्वस्थ रहता है। इस मौके पर अजित यादव,अतुल कुमार,मनीष का सहयोग रहा।