Friday, January 10, 2025
- Advertisement -

भारत-आस्ट्रेलिया का चौथा मैच बराबरी पर छूटा 

जनवाणी संवाददाता |

नई दिल्ली: आज सोमवार को टीम इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए टेस्ट सीरीज का चौथा मैच बराबरी पर छूटा। भारत में 15 महीने के बाद कोई मैच ड्रा हुआ है। लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारतीय टीम के नाम रही। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारूओं की टीम ने पहली पारी में 480 रन बना लिए थे। इसके जवाब में उतरी टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 571 बनाए। तत्पश्चात मैच खत्म होने तक दो विकेट पर आस्ट्रेलिया ने 175 रन बनाए। इसके बाद दोनों टीमों के कैप्टन ने मैच को ड्रॉ करने फैसला किया।

भारतीय क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले का नतीजा भी सामने नहीं आया और टीम इंडिया को खुशखबरी मिल गई। हालांकि, यह टेस्ट कुछ देर बाद ड्रॉ हो गया। रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार टीम इंडिया किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है।

टीम इंडिया ने ऐसे रचा इतिहास

भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर लगातार चौथी बार कब्जा किया। करीब 26 साल से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली जा रही है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी टीम ने लगातार चौथी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया हो। इन दोनों टेस्ट में जीत के साथ भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली थी। इस साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने इतिहास भी रच दिया है।

भारत ने शुरुआती दो टेस्ट जीते थे

भारत में 15 महीने बाद कोई टेस्ट ड्रॉ हुआ है। इससे पहले नवंबर 2021 में भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट ड्रॉ हुआ था। यह मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला गया था। इसके बाद से लेकर अब तक टीम इंडिया ने 12 टेस्ट खेले और सिर्फ एक मैच ड्रॉ हुआ है। इस दौरान आठ टेस्ट टीम इंडिया ने जीते और तीन में हार का सामना करना पड़ा। भारत ने 2-1 से यह टेस्ट सीरीज अपने नाम की। नागपुर में पहला टेस्ट टीम इंडिया ने पारी और 132 रन से और दूसरा टेस्ट छह विकेट से अपने नाम किया था। तीसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट अपने नाम किया था।

लगातार चौथी बार ट्रॉफी भारत के नाम

इन दोनों टेस्ट में जीत के साथ भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली थी। इस साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने इतिहास भी रच दिया है। भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर लगातार चौथी बार कब्जा किया। करीब 26 साल से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली जा रही है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी टीम ने लगातार चौथी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया हो।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

साल नतीजा
1996/97 भारत अपने देश में 1-0 से जीता
1997/98 भारत अपने देश में 2-1 से जीता
1999/00 भारत ऑस्ट्रेलिया में 3-0 से हारा
2000/01 भारत अपने देश में 2-1 से जीता
2003/04 भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज 1-1 से
ड्रॉ (भारत ने ट्रॉफी रिटेन किया)
2004/05 भारत अपने देश में 2-1 से हारा
2007/08 भारत ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से हारा
2008/09 भारत अपने देश में 2-0 से जीता
2010/11 भारत अपने देश में 2-0 से जीता
2011/12 भारत ऑस्ट्रेलिया में 4-0 से हारा
2012/13 भारत अपने देश में 4-0 से जीता
2014/15 भारत ऑस्ट्रेलिया में 2-0 से हारा
2016/17 भारत अपने देश में 2-1 से जीता
2018/19 भारत ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से जीता
2020/21 भारत ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से जीता
2022/23 भारत अपने देश में 2-1 से जीता

ये है भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का इतिहास

अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली गई हैं। इनमें से 11 बार टीम इंडिया ने इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है। भारत ने 1996/97, 1997/98, 2000/01, 2003/04, 2008/09, 2010/11, 2012/13, 2016/17, 2018/19, 2020/21, 2022/23 में इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार यह ट्रॉफी जीती है। उसने 1999/00, 2004/05, 2007/08, 2011/12, 2014/15 में इस ट्रॉफी पर कब्जा किया। ओवरऑल दोनों टीमों के बीच कुल 28 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 12 सीरीज जीती हैं, जबकि टीम इंडिया ने बार 11 सीरीज पर कब्जा किया है। पांच सीरीज ड्रॉ रही हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rasha Thandani: क्या राशा थडानी कर रही है इस क्रिकेटर को डेट? क्यो जुड़ा अभिनेत्री का नाम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Latest Job: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने इन पदों पर निकाली भर्ती, यहां जाने कैसे करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट में आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img