जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। तीन दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत के पास 471 रन की बढ़त है और मैच में दो दिन का खेल बचा हुआ है। अब बांग्लादेश को जीत हासिल करने के लिए 472 रन की जरूरत है। वहीं, भारत को जीत हासिल करने के लिए 10 विकेट लेने हैं। मैच के चौथे और पांचवें दिन भी स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी। ऐसे में भारतीय गेंदबाज चौथे दिन ही बांग्लादेश की टीम को समेटकर मैच अपने नाम करना चाहेंगे।
इस मैच में तीसरे दिन कुलदीप यादव ने अपने पांच विकेट पूरे किए और बांग्लादेश को 150 रन पर समेटने में अहम योगदा दिया। इसके बाद शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने शतकीय पारियां खेलकर भारत का स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया। पुजारा का शतक होने के बाद भारत ने पारी घोषित की और बांग्लादेश के सामने 513 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में बांग्लादेश ने बिना विकेट खोए 42 रन बना लिए हैं।
भारतीय कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उन्होंने गिल के साथ मिलकर अच्छी शुरुआत दी। हालांकि, गिल 20 रन बनाकर आउट हो गए। इस समय टीम का स्कोर 41 रन था। गिल के पवेलियन लौटते ही कप्तान राहुल और विराट कोहली भी आउट हो गए। 48 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में थी। इसके बाद पंत और पुजारा ने भारतीय पारी को संभाला दोनों ने चौथे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। इसके बाद पंत भी 46 रन बनाकर आउट हो गए।
पुजारा ने श्रेयस के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की और अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। हालांकि, पुजारा दिन के अंत में शतक बनाने से ठीक पहले आउट हो गए। उन्होंने 90 रन की पारी खेली। इसके बाद अक्षर ने श्रेयस के साथ मिलकर 19 रन जोड़े, लेकिन दिन की आखिरी गेंद पर वह भी आउट हो गए।
पहले दिन बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने तीन विकेट लिए। वहीं, मेहदी हसन मिराज को दो विकेट मिले। खालेद अहमद के नाम एक सफलता लगी। इबादत हसन ने भी श्रेयस अय्यर को आउट कर दिया था, लेकिन बेल्स नहीं गिरीं और श्रेयस नाबाद रहे।
दूसरे दिन भारत ने 278/6 के स्कोर से अपनी पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन श्रेयस अय्यर जल्द ही आउट हो गए। पहले दिन उन्हें दो जीवनदान मिले थे और दूसरे दिन भी उन्हें एक जीवनदान मिला, लेकिन अय्यर अपना शतक नहीं पूरा कर सके। उन्होंने 86 रन बनाए। इसके बाद कुलदीप यादव और अश्विन ने आठवें विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी कर भारत का स्कोर 385 रन तक पहुंचा दिया। अश्विन 58 और कुलदीप 40 रन बनाकर आउट हुए। अंत में उमेश ने दो छक्कों की मदद से भारत ने पहली पारी में 404 रन का स्कोर खड़ा किया।
बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने चार-चार विकेट लिए। खालेद अहमद और इबादत हसन के नाम एक सफलता लगी।
बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रन पर सिमट गई। सिराज ने तीन और कुलदीप ने पांच विकेट लिए। उमेश और अक्षर को एक-एक विकेट मिला। मुश्फिकुर रहीम बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 28 रन की पारी खेली। मेहदी हसन ने 25, लिटन दास ने 24 और जाकिर हसन ने 20 रन बनाए।
पहली पारी में भारत के पास 254 रन की बढ़त थी और टीम इंडिया फॉलोऑन दे सकती थी, लेकिन भारत ने ऐसा नहीं किया। मैच की तीसरी पारी में भारत ने बल्लेबाजी की और दो विकेट पर 258 रन बनाकर पारी घोषित की। शुभमन गिल ने 110 और चेतेश्वर पुजारा ने 102 रन की पारी खेली। पुजारा का शतक होते ही भारतीय कप्तान राहुल ने पारी घोषित कर दी और बांग्लादेश के सामने 513 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में बांग्लादेश ने बिना विकेट गंवाए 42 रन बना लिए हैं।