Wednesday, October 16, 2024
- Advertisement -

Sports News: भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सरफरज-जुरे के लिए कही ये बात,पंत को बताया मैच का विनर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। कल यानि गुरूवार 19 सितंबर से चेन्नई भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत होने जा रही है। इस मैच का पहला मुकाबला कल से चेन्नई के चेपॉक स्टैडियम में खेला जाएगा। इसको लेकर दोनों टीमें तैयारी में जुट गई हैं।

जहां सीरीज शुरू होने से पहले मंगलवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। वहीं, भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। आज यानी बुधवार को भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। गंभीर ने संकेत दिए हैं कि ध्रुव जुरेल और सरफराज खान जैसे युवाओं को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चुने जाने की संभावना नहीं है। गंभीर ने मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इन दोनों को टेस्ट टीम में खेलने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

गंभीर ने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर भी बातचीत की। गंभीर के मुताबिक बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। गंभीर का मानना है कि भारत लंबे समय से बल्लेबाजों का दीवाना रहा है, लेकिन अब उन्हें खुशी है कि लोगों ने गेंदबाजों की भी तारीफ करनी शुरू कर दी है। इसके अलावा भी भारतीय टीम के मुख्य कोच ने कई मुद्दों पर बातचीत की। तो चलिए आइए जानते हैं…

अति आत्मविश्वास से बचाएंगे

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ‘खेलने की सबसे अच्छी शैली वह शैली है जिससे टीम को जीतने में मदद मिलती है।’ गंभीर ने इससे स्पष्ट संकेत दिया है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में वह खिलाड़ियों को अति आत्मविश्वास से बचाएंगे। बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को हराने के बाद आत्मविश्वास से भरी है और ऐसे में भारतीय खिलाड़ी उन्हें हल्के में लेने की कोशिश नहीं करेंगे।

क्या बोले गंभीर?

गंभीर ने कहा कि टीम के सीनियर खिलाड़ियों के साथ उनके अच्छे संबंध हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने इनमें से काफी खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेला है। मैं उस रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहता हूं। सभी सीनियर खिलाड़ियों के साथ मेरा रिश्ता अच्छा है।’ गंभीर ने आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत बहुत भाग्यशाली है कि दोनों एक ही समय में उपलब्ध और फिट हैं।

दिया ये बड़ा अपडेट

गंभीर ने प्लेइंग-11 को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने 11 खिलाड़ियों को लेकर संकेत दिए हैं। गंभीर का कहना है कि टीम में केवल 11 खिलाड़ी खेल सकते हैं। इसलिए युवा सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को अपने मौके का इंतजार करना पड़ सकता है। इसका मतलब है कि केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों ही मध्यक्रम में पहली पसंद होंगे। वहीं, भारत तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकता है। गंभीर ने संकेत दिए हैं कि अश्विन, जडेजा और कुलदीप इस टेस्ट में खेल सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

गंभीर ने कहा कि यह अच्छा है कि हमने तेज गेंदबाजों की सराहना करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और यह अच्छी बात है कि हम भारत में गेंदबाजों के बारे में बात कर रहे हैं। हम लंबे समय से बल्लेबाजों के प्रति जुनूनी रहे हैं।’

बांग्लादेश के स्पिन खतरे के बारे में गंभीर ने कहा, ‘हमारी बल्लेबाजी में इतनी काबिलियत है कि वह किसी भी स्पिन इकाई का सामना कर सकती है।’ भारत में पिचों को लेकर चिंताओं के बारे में गंभीर ने कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘जब भारत दक्षिण अफ्रीका गया था तो टेस्ट मैच दो दिन में खत्म हो जाता था। किसी ने इस बारे में बात नहीं की थी, लेकिन यहां मुद्दा बन जाता है।’

पंत को लेकर गंभीर का बयान

गंभीर ने कहा, ‘पंत हमारे लिए मैच बना सकते हैं। विकेटकीपर के तौर पर भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। हम सभी जानते हैं कि पंत कितने घातक हो सकते हैं। उनके जैसा खिलाड़ी होना किसी भी टीम के लिए अच्छा है। उन्होंने विकेटकीपिंग में भी हाल फिलहाल में शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी बल्लेबाजी कीपिंग पर भारी पड़ती है। वह टीम में बहुत सारी अच्छी चीजें लाते हैं।’ गंभीर के इस बयान से स्पष्ट है कि पंत ही विकेटकीपिंग करेंगे और राहुल बतौर बल्लेबाज खेल सकते हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

केरल की वायनाड लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: प्रियंका गांधी केरल की वायनाड...

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में 13 और 20 नवंबर को होगा मतदान, 23 को आएंगे नतीजे

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा...

Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होगा मतदान, 23 को आएंगे चुनाव परिणाम

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की...
spot_imgspot_img