जनवाणी संवाददाता |
बागपत: बिजली स्मार्ट मीटर के विरोध में जनपद के किसान मुखर हो गए हैं। जिसके चलते किसान एकता संघर्ष समिति, नौजवान भारत एकता सभा, किसान एकता केंद्र और मजदूर सहायता समिति समेत आधा दर्जन किसान संगठनों ने शक्ति का प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए धरना दिया।
किसान बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। किसानों ने बिजली विभाग द्वारा प्रस्तावित स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर स्मार्ट मीटर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। धरने की अध्यक्षता जनार्दन शर्मा और संचालन प्रवीण कुमार ने किया। धरने को संजीव शास्त्री, जितेंद्र कुमार, डाक्टर संजीव तोमर बामनौली, प्रभात मलिक आदि ने संबोधित किया।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1