Tuesday, May 20, 2025
- Advertisement -

उद्योगपतियों ने डीएम, कैंट विधायक को सुनाई समस्याएं

  • मोहकमपुर स्थित आईआईए भवन में आयोजित की गई उद्योग बंधुओं की बैठक
  • जल निकासी और जलभराव बना नासूर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मोहकमपुर स्थित आईआईए भवन में आयोजित उद्योग बंधु की बैठक में उद्योगपतियों ने कैंट विधायक और डीएम से औद्योगिक क्षेत्र में काफी समय से चली आ रही समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया। जल निकासी की समस्या से समस्त औद्योगिक क्षेत्र जलमग्र हो रहे हैं तथा जलभराव के कारण क्षेत्रों की सड़के जर्जर ही रही है।

आवश्यकता के अनुसार दिल्ली रोड पर जिस प्रकार एक और नाला बना हुआ है उसी प्रकार दूसरी और समान्तर नाले का निर्माण कराने की मांग की गयी। नगर निगम द्वारा भी मोहकमपुर फेज प्रथम की एक सड़क एक वर्ष से अधिक समय से निर्माणाधीन है उसे पूरी कराया जाए।

इसके अतिरिक्त मोहिउद्दीनपुर ग्रामीण क्षेत्र में भी उद्योग विकसित हो रहे हैं। वहां भी विकास हो। बम्बे के साथ वाली सड़क पर विकसित औद्योगिक क्षेत्र की सड़क का निर्माण होना अतिआवश्यक है। सरस्वती औद्योगिक क्षेत्र की बकाया सड़कों का भी निर्माण आवश्यक है।

21 1

उद्योगों के लिए कोई प्रथम गृहकर नियमावली न होने के कारण वहा व्यावसायिक दर पर कर लगाया जा रहा है और टैक्स दर जो 200 वर्ग फीट की दुकान के लिए है वही दर हजारों मीटर में फैले उद्यम पर भी लागू है। सभी गैर प्रदूषणकारी ग्रीन चौनल या एमएसएमई इकाइयों के लिए डीजी सेट के उपयोग के लिए छूट दी जानी चाहिए क्योंकि वायु प्रदूषण में उनका योगदान नगण्य है।

वैसे भी बिजली की आपूर्ति अपेक्षाकृत अच्छी होने के कारण जेनसैट का प्रयोग कम ही है। प्रदूषण विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने में उद्यमी को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसके लिए वर्ष 2010 में समाधान योजना लागू की गई थी, जिसे फिर से लागू कराने की मांग की गयी।

डीएम दीपक मीणा ने उद्यमियों की समस्त समस्याओं को सुनने के बाद संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि सड़कों आदि का निर्माण किया जाए और नगर निगम गृहकर संबंधित परेशानियों को देखे। बैठक में कैंट विधायक अमित अग्रवाल, जिलाधिकारी दीपक मीणा, नगर आयुक्त अमितपाल शर्मा व उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार, चन्द्रपाल तिवारी सचिव मेरठ विकास प्राधिकरण तथा समस्त विभागों के उच्च अधिकारी और आईआईए के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

आईआईए मेरठ के अध्यक्ष सुमनेश अग्रवाल ने विधायक व जिलाधिकारी को बुके प्रदान कर स्वागत किया। दीपेन्द्र कुमार ने सभा का संचालन किया व जिलाधिकारी ने सभा की अध्यक्षता की तथा उद्यमियों ने उपस्थित अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

US-Russia: Trump और Putin के बीच यूक्रेन युद्ध पर दो घंटे की बातचीत, समझौते के बाद युद्धविराम के संकेत

जनवाणी ब्यूरो ।नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड...

Tech News: Google Chrome में मिली गंभीर सुरक्षा खामी, CERT-In ने तुरंत अपडेट करने की दी सलाह

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img