Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsशिविर मे दी गई कई योजनाओं की जानकारी

शिविर मे दी गई कई योजनाओं की जानकारी

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: रेलवे पेंशनर्स समाज की मासिक मिलन बैठक में सरकार आपके द्वार के अंतर्गत जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कई योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन, पुष्प अर्पण एवं वंदे मातरम गायन के साथ किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना ने “उत्तर प्रदेश माता-पिता और वरिष्ठ नागरिको का भरण पोषण तथा कल्याण नियमावली 2014” के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस नियमावली के अंतर्गत माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों को अनेक प्रकार की सुविधायें एवं अधिकार प्राप्त है, आवश्यकता पड़ने पर वे उनका उपयोग करें।

संस्था के संस्थापक आरसी शर्मा ने कहा कि किसी भी वरिष्ठ नागरिक को भरण पोषण,उत्पीड़न या अन्य कोई समस्या हो, वह उनसे संपर्क कर सकते हैं, उनको उनकी समस्या को सुलझाने के लिए पूर्ण रूप से सहयोग किया जाएगा ।कोषाध्यक्ष एन एस चौहान द्वारा बताया गया कि संस्था द्वारा रेलवे पेंशन अदालत में भेजे गए सभी मामलों का विभाग द्वारा निस्तारण कर दिया गया है।

अध्यक्षता अध्यक्ष आरके धींगड़ा एवं संचालन महामंत्री मूलचंद रॉगड़ा ने किया। इस दोरान हरीश कुमार,बी पी श्रीवास्तव, अरविंद शर्मा,एच सी राम,विजयलक्ष्मी, देवेंद्र कुमार,जे एन शर्मा,वी के त्यागी,अमरनाथ त्यागी, संध्या रानी, बलदेव राज,वेद प्रकाश,जगदीश प्रकाश शर्मा,इंद्रजीत कुमार,वीके शर्मा,अशोक शर्मा,विजय तलवार,स्वतंत्र भारद्वाज आदि रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments