- एजेंसी संचालक ग्राहकों के जीवन से कर रहे खिलवाड़
- लोगों ने किया हंगामा, खाद्य एवं औषधि प्रशासन से करेंगे शिकायत
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: अगर आप कोल्ड ड्रिंक पीने के बेहद शौकीन हैं तो पहले पढ़ लें यह खबर कहीं आपको कोल्ड ड्रिंक बीमार न कर दें। चौंकिए मत यह हम नहीं कह रहे हैं यह कोल्ड ड्रिंक की बोतल अपनी दास्तां खुद बयां कर रही है। यदि आप चिलचिलाती धूप और गर्मी में परेशान हैं और कोल्ड डिकिं पीने जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं।
क्योंकि कोल्ड ड्रिंक की बोतल में कीड़े हो सकते हैं और जरा-सी लापरवाही आपको अस्पताल तक पहुंचा सकती है। बड़ी-बड़ी कंपनियां विज्ञापन पर लाखों रुपये खर्च कर अपने उत्पाद बेचती हैं और लोग आंखे बंद कर उन पर विश्वास कर इन उत्पादों का इंस्तेमाल करते हैं, लेकिन गुरुवार को कसेरू बक्सर स्थित चौधरी डेयरी पर एक मशहूर कंपनी के पेयजल में कीड़े निकलने पर हंगामा खड़ा हो गया। दुकानदार ने इस संबंध में खाद्य एवं औषधि प्रशासन व उपभोक्ता फोरम में शिकायत करने की बात कही है।
बता दें कि कसेरू बक्सर स्थित अम्हेड़ा रोड पर चौधरी डेयरी के नाम से दुकान है। यहां गुरुवार को एक मशहूर कंपनी के पेय पदार्थ यानि कोल्डड्रिंक की बोतल में कीड़े निकल आये। जैसे ही यहां एक ग्राहक ने बोतल खोली तो उसमें कीड़े तैर रहे थे। इसे लेकर ग्राहक ने वो बोतल दुकानदार को दिखाई।
दुकानदार ने इस संबंध में एक शिकायत खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीव व उपभोक्ता फोरम में करने की बात कही हैं। बता दें कि बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट के प्रचार प्रसार के लिये लाखों करोड़ों रुपये खर्च करते हैं, लेकिन बावजूद इसके उन उत्पादों की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं रखा जाता है। इस प्रकार पेयजल में कीड़े निकलने से तो यही महसूस होता है।
बोलत खोलते ही चौंक गया ग्राहक
अम्हेडा रोड स्थित चौधरी डेयरी पर ग्राहक ने दुकान से मशहूर कंपनी की फेंटा की बोतल खरीदी, जैसे ही ग्राहक ने कोल्डड्रिंक पीने के लिए मुंह से बोतल लगाई तो ग्राहक चौंक गया। देखने में यह बोतल चमकदार दिखाई दे रही है, लेकिन इस बोतल की सच्चाई देखकर ग्राहक दंग रह गया। ग्राहक ने इस बोतल में पड़े हुए कीड़े दिखाए। जो पूरी कहानी बयां कर रहे थे। ग्राहक ने आरोप लगाए कि कंपनी की लापरवाही से ये सब हुआ। कंपनी सीधा-सीधा ग्राहकों की जान से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने इसे लेकर कोर्ट में जाने की धमकी दी।
सो रहा खाद्य विभाग
खाद्य विभाग अभी तक कुंभकर्णी की नींद सो रहा है। विभाग ने शहर में कोई चेकिंग नहीं की है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि पैसे लेकर सांठगांठ करने वाला खाद्य विभाग तभी जांच करता है। जब उसके पास रुपये आना बंद हो जाते हैं। चाहे ग्राहकों की जान से खिलवाड़ होता रहे।