Saturday, July 5, 2025
- Advertisement -

कार्रवाई के बजाय दो-दो जांच रिपोर्टों पर मारे बैठे हैं कुंडली

  • पहली जांच रिपोर्ट में पर निर्णय के बगैर ही बना दी थी दूसरी जांच कमेटी
  • डीएन पॉलिटेक्निक में बच्चों की फीस के नौ करोड़ की गड़बड़ी में किसी बचाने का है प्रयास

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: परतापुर स्थित डीएन पॉलिटेक्निक के करोड़ों की फीस घोटाले की दो-दो जांच कराने के बाद भी अफसर बजाय कार्रवाई के जांच रिपोर्ट पर कुंडली मारे बैठे हैं। वहीं, दूसरी ओर इस मामले की दो-दो जांच कराए जाने के निर्णय पर भी गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं।

दो-दो जांच कराए जाने के बाद भी मामले में कार्रवाई के नाम पर टालमटोल के आरोपों के चलते अब डीएन पॉलिटेक्निक में प्रशासक नियुक्त कराए जाने की मांग को लेकर प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा लखनऊ को पत्र लिखा गया है। सुनने में आया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन में बैठे अफसरों का एक बड़ा वर्ग परतापुर स्थित डीएन पॉलिटेक्निक में प्रशासन बनानए जाने के पक्ष में है।

शासन ने लिया था संज्ञान

बच्चों की फीस के नौ करोड़ रुपये के कथित रूप से ठिकाने लगाए जाने के मामले को लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट कुलदीप शर्मा ने सीएम पोर्टल आईजीआरएस पर शिकायत की थी। इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए गत आठ फरवरी 2023 को निदेशक प्राविधिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन ने संयुक्त निदेशक प्राविधिक शिक्षा पश्चिम क्षेत्र जेएल वर्मा की अध्यक्षता में बनायी गयी तीन सदस्यीय कमेटी को जांच के आदेश दिए थे।

दूसरी जांच कमेटी की रिपोर्ट पर भी चुप्पी

डीएन पॉलिटेक्निक परतापुर में जो कुछ हुआ बताया जाता है कि उसकी जांच के लिए निदेशक प्राविधिक शिक्षा ने पहली जांच रिपोर्ट होते हुए भी जांच के नाम पर गत 7 अगस्त 2023 को संयुक्त निदेशक प्राविधिक शिक्षा झांसी की अध्यक्षता में एक और कमेटी का गठन कर दिया गया। इसको लेकर तमाम बातें सुनने को मिलीं।

डीएन पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य की दूसरी जांच कमेटी के अध्यक्ष की नजदीकि को लेकर भी तमाम बातें सुनने में आयीं। इन सब के बीच दूसरी जांच कमेटी की भी रिपोर्ट के करीब एक पखवाड़े पहले दाखिल कर दिए जाने की जानकारी शिकायतकर्ता ने दी है।

दूसरी जांच कमेटी बनाए जाने पर सवाल

डीएन पॉलिटेक्निक के कथित घोटाले में जो पहली जांच कमेटी बनायी गयी थी, उसकी रिपोर्ट को लेकर मामले का खुलासा करने वाले कुलदीप शर्मा ने बताया कि उनको कोई जानकारी नहीं दी गयी। इसके इतर एक ओर जांच कमेटी का गठन कर दिया गया। शिकायत कर्ता का कहना है कि आज तक यह स्पष्ट नहीं कि पहली जांच कमटी की रिपोर्ट के इतर किस आधार पर दूसरी जांच कमेटी बनायी गयी।

जांच टीम से नहीं किया सहयोग

संयुक्त निदेशक प्राविधिक शिक्षा की अध्यक्षता में बनायी गयी पहली जांच कमेटी के कुछ सदस्यों ने डीएन पॉलिटेक्निक को संचालने वालों पर जांच में सहयोग न किए जाने मसलन जो रिकॉर्ड तलब किया गया उसमें भी गंभीर खामियां छोड़ दिए जाने जैसे आरोप लगाए थे। मसलन जो पेपर जांच कमेटी ने मांगे थे वो बगैर हस्ताक्षर दिए गए थे। इसके बाद भी जांच रिपोर्ट शासन में गत 14 जून 2023 को दाखिल कर दी गयी थी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Chhattisgarh News: बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर मुठभेड़, डीआरजी की संयुक्त टीम को सफलता

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा...

Delhi News: दक्षिणपुरी में एक ही कमरे में तीन लोगों की संदिग्ध मौत, एसी गैस लीक होने की आशंका

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके...

Latest Job: ब्रिज कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी का सुनहरा मौका, 57 पदों पर निकली वैकेंसी

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img