- दुर्घटनाओं से बचाव को एआरटीओ ने किया हाइवे का निरीक्षण
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा यातायात के नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चला कर नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों का चालान कर 20 हजार जुर्माना वसूला गया। मेरठ-करनाल हाइवे पर टिटौली में दुर्घटना का कारण बन रहे अवैध कटों को बंद किया गया।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा निरंतर अभियान चलाकर वाहन चालकों को नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। शहर में विभिन्न स्कूलों में भी जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। रविवार को पीटीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी पर नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरूद्ध अभियान चलाया।
जिसमें सीट बैल्ट और हैलमेट न लगाने वाले 20 वाहनों का चालान कर 20 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। दूसरी ओर, एआरटीओ मुंशीलाल के निर्देशन में मेरठ-करनाल नेशनल हाइवे का निरीक्षण कर अवैध रूप से खुले कटों को बंद कराने का कार्य किया गया। इसीक्रम में एआरटीओ ने हाइवे पर गांव टिटौली में अवैध रूप से खुले कटों को बंद करने के निर्देश दिए ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।