- सुन्ना के ग्रामीणों ने कर्मचारियों के खिलाफ थाने में दी तहरीर
जनवाणी संवाददाता |
कांधला: गांव सुन्ना में ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के कर्मचारियों पर अवैध उगाही व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने हंगामा प्रदर्शन करते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना क्षेत्र के गांव सुन्ना में शनिवार को ऊर्जा निगम के कर्मचारी रामबीर, पंकज व सचिन बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के लिए गए थे। जैसे हीं कर्मचारी गांव की महिला ममता पत्नी हरबीर के घर पहुंचे तो महिला ने कर्मचारियों का घर में अचानक घुसने का विरोध किया।
आरोप है कि तीनों कर्मचारियों ने महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया। शोर-शराबा होने पर गांव के दर्जनों लोग मौके पर आ गए। लोगों को मौके पर आता देख तीनों कर्मचारी मौके से फरार हो गए। महिला का आरोप है कि ऊर्जा निगम का उनपर मात्र 1866 रुपये बकाया है।
इतने कम रुपये होने पर भी कर्मचारी उनका केबिल काटने की धमकी दे रहे थे। दर्जनों ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर हंगामा प्रदर्शन करते हुए तीनों कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दूसरी ओर, ऊर्जा निगम के जेई अतुल कुमार पांडेय का कहना है कि टीम गांव में बकाया बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के घरों पर बिल वसूली के लिए गई थी। टीम ने किसी के साथ अभद्र व्यवहार नहीं किया है। उल्टे ग्रामीणों ने टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया है। ग्रामीणों के खिलाफ थाने पर तहरीर दे दी गई है।