Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliपरिचयात्मक प्रशिक्षण में प्रधानों को बताए उनके अधिकार

परिचयात्मक प्रशिक्षण में प्रधानों को बताए उनके अधिकार

- Advertisement -
  • ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने की जानकारी भी दी

जनवाणी संवाददाता |

कैराना: शुक्रवार को कैराना ब्लॉक की 42 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रधानों को ब्लाक कार्यालय पर पंचायती राज विभाग द्वारा एक दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान पंचायती राज विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक योगांतर धामा ने ग्राम प्रधानों को उनके अधिकार, कर्तव्य, ड्यूटी व ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने के बारे में जानकारी दी। वहीं राज्य स्तर से आए चार मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा ग्राम प्रधानों को अलग-अलग विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।

जिसमें पंचायती राज विभाग की व्यवस्था, नेतृत्व विकास, ग्राम सभा एवं ग्राम पंचायत की बैठक, ग्राम पंचायत की समितियों, ग्राम प्रधानों की भूमिका एवं कर्तव्य आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर बीडीओ जितेंद्र कुमार मिश्र, एडीओ पंचायत वसीम, धर्मसिंह, मास्टर प्रशिक्षक प्रमोद चौधरी, शीजा खानम, सुभाष उपाध्याय, तौफीक अहमद, ग्राम प्रधान पिंकी चौहान, गुलाब, मोहसिन, आजाद सिंह, हारून अली आदि मौजूद रहें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments