जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ: आईआरसीटीसी लखनऊ द्वारा श्रीलंका के लिये ‘द रामायण सागा’ यात्रा टूर पैकेज 07 दिन एवं 06 रात्रि का 9 मार्च से 2024 से 15 मार्च तक 2024 तक संचालित किया जा रहा है। इस पैकेज में कोलम्बो में मुनेश्वरम मन्दिर, मनावरी राम मन्दिर एवं कैण्डी में स्पाइस गार्डन, रम्बोडा वाटर फाॅल, टी गार्डन, न्यूआरा एलिया में सीता अम्मा मन्दिर, अशोक वाटिका, ग्रेगरी लेक, दिवरूम्पोला मन्दिर (सीता अग्नि परीक्षा स्थल), तथा कोलम्बो, कैण्डी एवं न्यूआरा ऐलिया में स्थानीय भ्रमण आईआरसीटीसी द्वारा कराया जायेगा।
इस टूर पैकेज में या़ित्रयों के लिये लखनऊ से कोलम्बो एवं लखनऊ तक वापसी यात्रा की व्यवस्था की गई है। इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था, खाने हेतु भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट,लन्च एवं डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जायेगी।
- तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0-71000/- प्रति व्यक्ति है।
- दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 72200/- प्रति व्यक्ति है।
- एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू0- 88800/- प्रति व्यक्ति है।
- माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू0-57300/- (बेड सहित) एवं मूल्य रू0- 54800/- (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है।
इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायगी।
उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ एवं कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से आॅनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे।
अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है:
लखनऊ- 8287930922/8287930902
कानपुर-8287930930, 8287930927