Tuesday, April 22, 2025
- Advertisement -

मुद्दा रहा बेरोजगारी या टिकट की दावेदारी

  • सपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने किया तहसील में शक्ति प्रदर्शन
  • ज्ञापन सौंपने को लेकर धक्का-मुक्की, गाली गलौज, नोकझोंक

जनवाणी संवाददाता |

मवाना: बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व कानून व्यवस्था को लेकर बरती जा रही उदासीनता को लेकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर तहसील स्तर पर सपाइयों का धरना-प्रदर्शन भले ही कुछ देर के लिए शांतिपूर्वक चला हो, लेकिन धरना-प्रदर्शन बेरोजगारी का मुद्दा हस्तिनापुर की धरती पर आपस में टिकट की दावेदारी के साथ शक्ति प्रदर्शन में देखने को मिला।

धरना प्रदर्शन के समापन से पहले पुलिस प्रशासन को विभिन्न ज्ञापन सौंपने पर सपाइयों में धक्का-मुक्की, नोकझोंक व गाली-गलौज का नजारा देखा गया। बमुश्किल सपा नेताओ ने प्रशासनिक अधिकारी को नोकझोंक के बीच छीनने के लिए मजबूर होना पड़ा।

मुद्दा बेरोजगारी से लेकर किसानों की समस्याओं से रूबरू कराना था, लेकिन ऐसा देखने के लिए नहीं मिला। सोमवार को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश व्यापी विभिन्न मांग को लेकर तहसील स्तर पर सपाइयों का धरना-प्रदर्शन रहा।

17 16

तहसील में प्रदर्शन की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री प्रशांत गौतम, हस्तिनापुर पूर्व विधायक प्रभुदयाल, युवजन सपा के जिलाध्यक्ष दीपक गिरी आदि पदाधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसी क्रम में सपा पदाधिकारी धरना-प्रदर्शन में शिरकत करने के लिए पहुंच गए।

सपा नेता अतुल प्रधान भी कार्यकर्ताओं के साथ तहसील पहुंचे ओर केंद्र व राज्य सरकार की जमकर आलोचना कर आरपार की जंग का ऐलान किया। सपा नेता अतुल प्रधान के जाने के बाद हस्तिनापुर सीट से टिकट दावेदारी कर रहे पूर्व मंत्री प्रशांत गौतम ने कार्यकर्ताओं के साथ शक्ति प्रदर्शन कर धरना स्थल पर पहुंचे और बेरोजगारी से लेकर विभिन्न मांग को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा।

सपाइयों का धरना-प्रदर्शन का समय एक बजे ज्ञापन सौंपने से पूर्व धरना-प्रदर्शन की जिम्मेदारी निभाने वाले पदाधिकारियों में पुलिस प्रशासन के अधिकारी को ज्ञापन सौंपने से पूर्व हस्ताक्षर को लेकर हंगामा हो गया और धक्का-मुक्की व नोकझोंक होनी शुरू हो गयी।

करीब 20 मिनट तक चले हंगामा के बाद मौके पर खड़ी पुलिस को बीच में आना पड़ा और एसओ सतीश कुमार ने सपाइयों से शांति व्यवस्था कायम रखने की चेतावनी दी।

हालांकि सपाइयों में ज्ञापन सौंपने को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी के समक्ष खूब नोकझोंक व धक्का-मुक्की हुई तो आनन-फानन में एसडीएम कमलेश कुमार गोयल को सपा नेताओं ने विभिन्न मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन हवा में उड़ा दिया। लेकिन तहसील में धरना-प्रदर्शन बेरोजगारी मुद्दे की बजाय टिकट की दावेदारी मे देखने को मिला।

इस मौके पर सपा नेता कासिम जैदी व मोनू पंवार ने पदाधिकारियों के साथ हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ कार्यकर्ता टिकट की दावेदारी कर रहे सपा नेता के पक्ष में खूब नारेबाजी करत नजर आए। इस मौके पर सचिन गुर्जर, दीपक गिरी, धर्मेन्द्र, पप्पू सूद, राहुल वाल्मीकि, अफसार सैफी, कंवर जैदी, राशिद, रबनवाज गाढा आदि रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Gold Rate Today: सोने ने रचा सुनहरा ​इतिहास, 10 ग्राम गोल्ड की कीमत हुई 1 लाख रूपए,जानें इस उछाल का राज

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img