- पुलिस ने कैराना में बलवा ड्रिल के जरिए दिखाया अपना प्रभाव
- सपा विधायक नाहिद हसन ने क्षेत्र में घूमकर मांगा जन समर्थन
जनवाणी संवाददाता |
कैराना: एक ओर जहां पुलिस-प्रशासन ने समाजवादी पार्टी के विधायक चौ. नाहिद हसन के सोमवार को प्रस्तावित धरने और जेल भरो आंदोलन हर संभव सफल न बनाने की रणनीति के तहत बलवा ड्रिल का अभ्यास किया, वहीं सपा विधायक ने जेल भरो आंदोलन को मूर्त रूप देने के लिए देहात क्षेत्र में गांव-गांव घूमकर जन समर्थन मांगा है। साथ ही, पुलिस अधीक्षक ने नगर में फ्लैग मार्च निकाला तथा जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
ये है नाहिद-पुलिस प्रकरण
गत 29 अक्टूबर को सपा विधायक चौ. नाहिद हसन ने कोतवाली में पहुंचकर कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा पर निर्दोष लोगों को जेल भेजने तथा रिश्वतखोरी के आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। उसी शाम सपा विधायक ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए दो नवंबर सोमवार को जेल भरो आंदोलन की चेतावनी दी थी।
सपा विधायक ने प्रशासन से आर्यपुरी स्थित सेलर में दो नंवबर को 50 हजार लोगों के साथ धरने और उसके बाद गिरफ्तारी देने की परमिशन उप जिला अधिकारी कैराना से मांगी थी। सीओ, कोतवाली पुलिस तथा एलआईयू की रिपोर्ट के आधार पर उप जिला मजिस्ट्रेट उद्भव त्रिपाठी ने अनुमति देने से स्पष्ट इंकार कर दिया था।
साथ ही, बिना अनुमति के भीड़ इक्ट्ठा करने तथा कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी दी थी। इससे पूर्व शनिवार की शाम विधायक नाहिद हसन ने मोहल्ला आल दरम्यान स्थित अपने आवास पर समर्थकों के साथ बैठक दो नवंबर के जेल भरो आंदोलन के लिए समर्थन मांगा था।
आंदोलन से निपटने को बलवा ड्रिल, फ्लैग मार्च
सपा विधायक नाहिद हसन द्वारा पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ सोमवार को प्रस्तावित जेल भरो आंदोलन को देखते हुए रविवार को पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय एवं एडिशनल एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने नगर के पब्लिक इंटर कालेज में कोतवाली कैराना के अलासवा कांधला, झिंझाना, गढ़ीपुख्ता तथा आदर्श मंडी थानों की पुलिस फोर्स एवं पीएसी के जवानों के साथ मॉक ड्रिल किया। मॉक ड्रिल के दौरान सिविल ड्रेस में कुछ पुलिसकर्मियों को दंगाइयों का रूप दिया गया।
इन्होंने पुलिस पर ईंट पत्थर बरसाने का रिहर्सल किया। इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले, बुलेट फायर व लाठियों से दंगाइयों को काबू किया। भीड़ से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों को विभिन्न गुर सिखाए गए। रिहर्सल के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के भी तरीके बताए। आंसू गैस के गोले, बुलेट फायर, डाई मॉर्कर, 12 बोर की गन आदि से पुलिस फोर्स को मॉक ड्रिल कराई गई।
इसके बाद एसपी नित्यानंद राय और एसडीएम कैराना उद्भव त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स और पीएसी के जवानों ने नगर के चौंक बाजार, ईदगाह रोड, घोस्सा चुंगी आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने कहा कि अगर कोई बिना अनुमति के जेल भरो आंदोलन करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कैराना में पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात गया है।
विधायक नाहिद हसन ने क्षेत्र में घूमकर जुटाया समर्थन
जेल भरो आंदोलन से एक दिन पूर्व रविवार को सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन ने अपने समर्थकों के साथ कैराना नगर, ग्रामीण क्षेत्रों व दर्जनों गांवों में पहुंचकर लोगों से सोमवार 2 नवंबर को प्रस्तावित जेल भरो आंदोलन में कैराना पहुंचने की अपील की है। इस दौरान सपा विधायक ने कहा कि पुलिस गलत नीयत से गरीब मजदूरों के साथ अन्याय कर रही हैं, जो कोई व्यक्ति कोतवाली में तहरीर लेकर जाता है पुलिस उसको ही कोतवाली में बैठा लेती हैं।
विधायक ने कहा कि महिलाओं को बेवजह कोतवाली में बैठाकर परेशान किया जाता हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि यह तानाशाही खत्म करनी होगी तथा जेल भरो आंदोलन में उनका साथ देना होगा। जिस पर सभी लोगों ने सपा विधायक नाहिद हसन को अपना भरपूर समर्थन देने का वायदा किया।
इस प्रकरण में जिस तरह प्रशासन ने दो नवंबर के जेल भरो आंदोलन की अनुमति नहीं और सपा विधायक नाहिद हसन जेल भरो आंदोलन को लेकर फिलहाल अड़े हुए हैं, उससे सपा विधायक और पुलिस-प्रशासन के बीच टकराव के आसार बन गए हैं।