Home Uttar Pradesh News Shamli ढाबे पर चाय पी रहे युवकों पर फायरिंग, घायल

ढाबे पर चाय पी रहे युवकों पर फायरिंग, घायल

0
ढाबे पर चाय पी रहे युवकों पर फायरिंग, घायल
  • पीड़ित ने आधा दर्जन हमलावरों पर कराई रिपोर्ट

जनवाणी संवाददाता |

झिंझाना: मेरठ-करनाल हाईवे स्थित एक ढाबे पर चाय पी रहे दो युवकों पर कार सवार आधा दर्जन हमलावरों ने फायरिंग और मारपीट कर दी। युवकों ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। आरोपी फायरिंग करते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के खोखे बरामद किए हैं। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

रविवार के सुबह झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव ओदरी निवासी अफसर पुत्र अनवर ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके साथी तहसीम के भाई आरिफ और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। आरिफ के ससुराल वालों के बीच में आने के कारण मामला गहरा गया था।

रविवार की सुबह थाना झिंझाना में गोगवान निवासीगण उमरदीन व तहसीम के पिता हारूण के बीच हुए विवाद का फैसला कराकर वह वापस अपने गांव ओदरी जा रहे थे। इसी बीच वे मेरठ-करनाल हाईवे पर स्थित गांव सींगरा के पास मोनू के ढाबे पर चाय पीने बैठ गए।

इसी दौरान वहां बोलेरो सवार आधा दर्जन लोग अलीशान, अरशद पुत्र उमरदीन निवासी गोगवान, वाकिब पुत्र इलियास निवासी गांव चंदपुरा थाना गंगोह, जनपद सहारनपुर और मुनव्वर निवासी गांव भूरा थाना कैराना व तीन अज्ञात ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए मारपीट शुरु कर दी।

इस पर दोनों ने भागकर जान बचाई और पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जांच पड़ताल के दौरान घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने घायल अफर व कासिम को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है।

थाना प्रभारी ने बताया घटना की सूचना मिली थी। पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है। तहरीर के आधार पर जानलेवा हमला करने का मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।