- ‘बोनी कपूर’ की फिल्म “मिली” में नज़र आएँगी ‘जान्हवी कपूर’
- ‘जान्हवी कपूर’ अपने पिता ‘बोनी कपूर’ संग करने जा रही है एक प्रोजेक्ट में स्क्रीन शेयर Bonny
डिजिटल फीचर डेस्क |
बॉलीवुड अभिनेत्री ‘जान्हवी कपूर’ अपनी आने वाली फिल्म ‘गुड लक जेरी’ के वजह से तो चर्चाओं में है ही, साथ में ताज़ा खबरों के मुताबिक ‘जान्हवी कपूर’ को लेकर कुछ नई उपदटेस सामने आई है। हाल ही में पता चला है की ‘जान्हवी कपूर’ अपनी पिता ‘बोनी कपूर’ की फिल्म ‘मिली’ में नज़र आएँगी। साथ ही दोनों एक एड में स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे।
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर फिल्म ‘गुड लक जेरी’ के प्रोमोशंस में बिजी है। लेकिन इसी बीच एक खबर ने सबका ध्यान खींच लिया है। क्योंकि पहली बार ‘जाह्नवी कपूर’ अपने पिता के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जाह्नवी अपने पित ‘बोनी कपूर’ की फिल्म में काम करने के बाद एक प्रोजेक्ट में अपने पिता के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।
दोनों एक विज्ञापन नें नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस विज्ञापन की शूटिंग भी शुरू होने वाली हैं। इस एड में जाह्नवी बेटी तो बोनी कपूर पिता के रोल में नजर आने वाले है। जाह्नवी के फैंस इस एड का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। अब देखना होगा बाप-बेटी ये जोड़ी क्या कमाल कर पाती है।