नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम एक बार फिर अपने दरियादिली भरे अंदाज़ से फैंस का दिल जीत रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जॉन एयरपोर्ट से निकलते वक्त एक महिला स्टाफ को फूलों का गुलदस्ता देते नजर आते हैं। इस छोटे से लेकिन भावुक कर देने वाले पल ने लाखों दिलों को छू लिया है।
जॉन अब्राहम का विनम्र व्यवहार
वायरल वीडियो में जॉन अब्राहम को मुस्कराते हुए महिला स्टाफ का अभिवादन करते और गुलदस्ता भेंट करते हुए देखा जा सकता है। महिला स्टाफ भी जॉन के इस व्यवहार से काफी खुश नजर आती हैं और मुस्कुराते हुए कहती हैं, “शुक्रिया।” यह वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गया और फैंस ने उन्हें “सच्चा इंसान” करार दिया।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
फैंस जॉन अब्राहम के इस व्यवहार से बेहद प्रभावित हुए और उनकी खूब सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये बंदा पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री से अलग है।” दूसरे ने कहा, “आप बहुत नेक हैं और मेरे हीरो हैं।” एक फैन ने भावुक होकर लिखा, “आप मेरे टीनएज से क्रश हैं।”
जॉन अब्राहम की प्रोफेशनल झलक
जॉन अब्राहम को हाल ही में फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ में देखा गया था। इसके अलावा उन्होंने ‘नो स्मोकिंग’, ‘गरम मसाला’, ‘फोर्स’ जैसी फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाई है। वह खुद को परफेक्ट नहीं मानते, लेकिन कहते हैं, “हर फिल्म से कुछ नया सीखता हूं।”
प्रोड्यूसर, फुटबॉल टीम ओनर और बाइक लवर
जॉन अब्राहम ने ‘विक्की डोनर’ और ‘मद्रास कैफे’ जैसी सराही गई फिल्मों का निर्माण भी किया है।
वह फुटबॉल टीम नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के मालिक हैं।
उन्हें बाइक्स का जबरदस्त शौक है और वह अक्सर अपने गैरेज की झलक सोशल मीडिया पर साझा करते हैं।