Wednesday, July 9, 2025
- Advertisement -

Nitin Gadkari: इस दिन से लागू होगा तीन हजार का Annual Fastag Pass, नितिन गडकरी ने किया ऐलान–निजी वाहनों को मिलेगा बड़ा लाभ

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि 15 अगस्त 2025 से देशभर के निजी वाहन चालकों के लिए ₹3,000 मूल्य वाला वार्षिक फास्टैग आधारित पास शुरू किया जा रहा है। यह पास विशेष रूप से गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए डिज़ाइन किया गया है।

कब तक रहेगा मान्य?

गडकरी ने बताया कि यह वार्षिक पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या अधिकतम 200 यात्राओं तक, जो भी पहले पूरा हो, मान्य रहेगा। इसके जरिए राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध और सुविधाजनक यात्रा को बढ़ावा मिलेगा।

एप और वेबसाइट पर मिलेगा विशेष लिंक

गडकरी ने कहा कि पास को सक्रिय करने और नवीनीकरण की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए जल्द ही ‘राजमार्ग यात्रा ऐप’ और NHAI तथा MoRTH की वेबसाइटों पर एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा।

60 किमी दायरे के टोल विवादों का समाधान

नए फास्टैग पास से 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाजाओं को लेकर वाहन चालकों की लंबे समय से चली आ रही शिकायतों और भ्रम को दूर किया जा सकेगा। यह योजना एक सुलभ लेन-देन के माध्यम से टोल भुगतान को सहज और स्पष्ट बनाएगी।

तेज और बेहतर यात्रा अनुभव की ओर कदम

गडकरी ने कहा “यह नीति प्रतीक्षा समय घटाकर, भीड़ कम कर और टोल प्लाजाओं पर विवाद समाप्त कर, लाखों निजी वाहन चालकों को तेज, सुगम और बेहतर यात्रा अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध है।”

क्यों है यह योजना अहम?

लागत में राहत: बार-बार टोल भुगतान से छुटकारा

प्रक्रिया में पारदर्शिता और सरलता

डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा

फास्टैग सिस्टम को और प्रभावी बनाना

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

उम्र बढ़ने के साथ खानपान में बदलवा जरूरी

सुनीता गाबावृद्धावस्था जीवन का एक ऐसा मोड़ है जिसका...

मसालों से भी होता है उपचारं

अनूप मिश्राप्रकृति ने हमें अनेक अमूल्य जड़ी-बूटियां एवं मसाले...

शिक्षित भी स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह

आधुनिक युग में चिकित्सा सेवा जरूर आधुनिक हो गई...

राष्ट्र सेवा

लीबिया के लिबलिस शहर के एक प्रमुख अस्पताल में...
spot_imgspot_img