2004 की फिल्म ‘क्यों! हो गया ना…’ से बालीवुड और 2007 में तेलुगु फिल्म ‘लक्ष्मी कल्याणम’ से साउथ में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अब तक हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा की 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 19 जून 1985 को मुंबई में एक पंजाबी हिंदू परिवार में पैदा हुई 38 वर्षीय काजल अग्रवाल का नाम साउथ की बेहद खूबसूरत और कामयाब एक्ट्रेसों में शुमार है। काजल की छोटी बहन निशा अग्रवाल भी काजल की तरह तेलुगु तमिल और मलयालम सिनेमा की अभिनेत्री है।
काजल अग्रवाल ने सेंट ऐनीज हाई स्कूल, फोर्ट, मुंबई से स्कूलिंग करने के बाद जय हिंद कालेज से ग्रेजुएशन किया। उन्होंने किशनचंद चेल्लाराम कालेज से एडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग की डिग्री भी हासिल की है। ‘क्यों! हो गया ना’ में एक सहायक भूमिका निभाने के बाद काजल अग्रवाल ने अजय देवगन के साथ वाली ‘सिंघम’ (2011) से बालीवुड में वापसी की और इसमें उन्हें जबर्दस्त प्रसिद्धी मिली। ‘स्पेशल 26’ (2013) में काजल अग्रवाल ने प्रिया चौहान का जो किरदार निभाया, उसे काफी अधिक पसंद किया गया।
उसके बाद वह 2016 में ‘दो लफजों की कहानी’ में नजर आर्इं, लेकिन उनकी यह फिल्म कुछ खास पसंद नही की गई। 30 अक्टूबर 2020 को काजल अग्रवाल ने गौतम किचलू के साथ शादी की और वे 19 अप्रैल 2022 को बेटे नील की मां बनीं। शादी के बाद से काजल ने बड़े पर्दे से दूरी बना रखी थी लेकिन अब एक बेटे की मां बन जाने के बाद उन्होंने फिर से काम करना शुरू कर दिया है।
साउथ के जाने माने डायरेक्टर शंकर के निर्देशन में, तमिल में बन रही कमल हासन की ‘इंडियन 2’ से वह एक्टिंग में कमबैक करने जा रही थीं। काजल की यह फिल्म 1996 में आई सुपरहिट ‘इंडियन’ का सीक्वल है। पहले सुनने में आया था कि फिल्म में कमल हासन के अपोजिट दीपिका या कैटरीना में से किसी एक को लिया जा सकता है लेकिन बाजी काजल अग्रवाल के हाथ लगी।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1