27 जुलाई 1990 को दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में जन्मी कृति सेनन, अपनी खूबसूरती के साथ कमाल की एक्टिंग के लिए पहचान बना चुकी हैं। आज उनका नाम हिंदी सिनेमा की दमदार एक्ट्रेस के तौर पर लिया जाता है। अभिनेत्री बनने से पहले कृति ने कुछ वक्त के लिए, शौकिया तौर पर बतौर माडल काम किया। उसके बाद 2014 में तेलुगु साइक्लोजीकल थ्रिलर फिल्म ‘नेनोक्कडाइन’ के साथ अभिनय की शुरुआत की।
अभी फिल्म की शूटिंग का पहला शैडयूल पूरा भी नहीं हुआ था कि उसके पहले कृति को टाइगर श्राफ के साथ एक्शन फिल्म ‘हीरोपंती’ का आफर मिल गया। ‘हीरोपंती’ ने व्यावसायिक रूप से बेहद सफलता अर्जित की। इस फिल्म के लिए कृति को सर्वश्रेष्ठ फीमेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला।
डांस हमेशा से कृति का पहला प्यार रहा है। माधुरी और श्रीदेवी की डांसिंग स्किल की वह बड़ी फेन रही हैं। बचपन में वह उनके गीतों पर खूब नाची हैं। कृति का कहना है कि एक एक्ट्रेस बन जाने के बाद उस चीज का कैरियर में बहुत फायदा मिल रहा है। पिछली बार उन्होंने फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ में एक डांस नंबर किया था।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1