Wednesday, May 14, 2025
- Advertisement -

साइड लगने पर कांवड़ियों ने किया हंगामा

  • नाराज कांवड़ियों ने किया नानू पुल पर जाम लगाने का प्रयास, पुलिस ने समझा-बुझाकर किया शांत

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: गंगनहर पटरी पर कांवड़ियों की भारी भीड़ गुजर रही है। ऐसे में पटरी पर वाहनों का आवागमन कभी भी हादसे का सबब बन सकता है। रविवार को कांवड़ियों का एक जत्था गंगनहर पटरी से गुजर रहा था। तभी नानू पुल से कुछ पहले एक गाड़ी पटश्री से गुजरी। कांवड़ियों का आरोप था कि सफेद रंग की के्रटा ने एक कांवड़ में साइड मार दी। जिससे कांवड़ खंडित होने से बच गई।

चालक ने रुकने के बजाए कार की गति बढ़ा दी। जिससे कांवड़ियों में आक्रोश फैल गया। नाराज कांवड़िया नानू पुल पर एकत्रित हुए और हंगामा कर दिया। इतना ही नहीं कांवड़ियों ने चौराहे पर जाम लगाने की कोशिश की। वहां तैनात पुलिस ने उन्हें किसी तरह समझाया। सीसीटीवी कैमरों के आधार पर कार को ट्रेस करके कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद कांवड़िया आगे रवाना हुए।

शरारती तत्वों ने किया जल खंडित करने का प्रयास

किठौर: गढ़मुक्तेश्वर से कलश कांवड़ लेकर आ रहे शिवभक्तों का किठौर थाने के सामने बाइक सवार शरारती तत्वों ने जल खंडित करने का प्रयास किया। इस दौरान कहासुनी के साथ दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख उत्पाती भाग गए। पुलिस ने शिवभक्तों को समझाकर गंतव्य के लिए रवाना कर दिया। दरअसल, मेरठ के सिसौली निवासी अनमोल, भानू, अभिषेक, हैरी समेत 10 शिवभक्त हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर से कलश कांवड़ लेकर आ रहे थे। जब वे किठौर थाने के सामने पहुंचे तो पीछे से तीन बाइकों पर आए नौ युवकों ने उनके आगे बाइक अड़ा दीं। आरोप है कि कांवड़ियों को पत्थर भी मारते हुए जल खंडित करने का प्रयास किया गया।

इस पर शिवभक्त उत्पातियों से भिड़ गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। शिवभक्तों के साथ बाइकों पर चल रहे साथी मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख उत्पाती फरार हो गए। कांवड़ियों ने बताया कि जल खंडित करने के प्रयास के विरोध में उनकी मारपीट हुई है, लेकिन उत्पाती कौन थे उन्हें पता नही चला। इंस्पेक्टर सुनील सिंह का कहना है कि थाने के सामने टिक्की समोसे वाले के ठेले से बाइक टकराने पर मारपीट हुई है। दोनों पक्ष हिंदू हैं, जिन्हें समझाकर भेज दिया गया है।

पूठखास गंगनहर पुल पर कांवड़ रखकर शिवभक्त लापता

रोहटा: कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी के पूठखास पुल के पास 24 घंटे से भी अधिक से दो कांवड़ लावारिस हालत में रखी हुई है। पुलिस ने दोनों कांवड़ उठाकर कैंप में रख लिया है, लेकिन अभी तक 24 घंटे से अधिक गुजर जाने के बाद भी इन दोनों कांवड़ को उठाने वाले शिव भक्ति का कोई अता पता नहीं है। इस संबंध में थाना प्रभारी देवेंद्र गौतम ने बताया कि दोनों कांवड़ 24 घंटे से भी अधिक से लावारिस हालत में रखी हुई है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि भोले के भक्त कांवड़ रखकर कहीं लापता हो गए हैं।

हाइवे पर रिटायर्ड सीओ की बेटी की गाड़ी रोकी, हंगामा

मोदीपुरम: हाइवे पर कांवड़ यात्रा चल रही है। जिसके मद्देनजर पुलिस ने जगह जगह बैरिकेडिंग लगा रखी है। ऐसे में रिटायर्ड सीओ की बेटी ने पुलिस द्वारा बैरियर न हटाने पर जमकर हंगामा किया। दरअसल, हुआ यूं कि रुड़की रोड स्थित हरी अपार्टमेंट में रहने वाले रिटायर्ड सीओ प्रेम सिंह रावत की बेटी नेहा रविवार रात बलेनो कार से जा रही थी। जब वह मोदीपुरम फ्लाईओवर के पास आई तो वह बैरियर लग रहा था। पुलिस ने उसकी गाड़ी को रोका तो उसने बैरियर उठाने को कहा तो वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने साफ इंकार कर दिया।

जिसके बाद पुलिस और युवती में बहस हो गई। युवती गाड़ी से उतरकर वीडियो बनाने लगी। महिला पुलिस भी वहां आ गई। महिला पुलिस ने युवती का मोबाइल छीन लिया तो उसने हंगामा कर दिया। इसी बीच एसपी सिटी और अन्य अधिकारी वहां आ गए। युवती का पिता रिटायर्ड सीओ भी वहां आ गया। बाद में सीओ ने युवती की तरफ से गलती की माफी मांगी और भविष्य में ऐसा न करने की बात कहते हुए लिखित में लिखकर दिया। जिसके बाद मामला निपटा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की मौत

जनवाणी संवाददातासहारनपुर: दवा लेकर लौट रहे बाइक सवार भाई-बहन...

Boondi Prasad Recipe: बूंदी से करें हनुमान जी को प्रसन्न, बड़े मंगल पर घर में ऐसे बनाएं भोग

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल आज, जानें इसका धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img