राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ (2018) में रनबीर कपूर के दोस्त की गर्लफ्रेंड का महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड के बड़े पर्दे तक खूब नाम कमाया। फिल्म ‘संजू’ (2018) में उनका काम देखने के बाद हर किसी को उम्मीद थी कि इस फिल्म से उनके करियर को जबर्दस्त बूस्ट मिल सकेगा लेकिन हैरत की बात ये कि तमाम क्रीटिक्स और आॅडियंस की तारीफ के बावजूद करिश्मा को कोई खास मदद नहीं मिल सकी। यहां तक कि इसके बाद उन्हें अगले कई महीनों तक कोई नया काम तक नहीं मिला। ऐसे में करिश्मा डिप्रेशन में चली गईं लेकिन जब से करिश्मा ने ओटीटी की और रूख किया, उनका करियर सही आकार लेता नजर आने लगा है।
करिश्मा तन्ना ने साल 2001 में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से शोबिज में डेब्यू किया था। इसके बाद करिश्मा ‘कयामत की रात’ ‘नागिन 3’, ‘बिग बॉस’ और ‘नच बलिए’ जैसे शोज में नजर आर्इं। एक से बढकर एक कई शोज में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने के बाद करिश्मा तन्ना ने 5 फरवरी 2022 को मुंबई के एक रियल स्टेट बिजनेसमैन वरुण बंगेरा संग सात फेरे लिए थे।
शादी के बाद करिशमा ने ‘हश हश’ (2022) के साथ ओटीटी की तरफ रुख किया। पिछले साल वह वेब सीरीज ‘स्कूप’ में नजर आई थीं। एक रियल पत्रकार के जीवन पर आधारित इस सीरीज में उनके काम को खूब पसंद किया गया। हर किसी ने उनके शानदार अभिनय की जमकर सराहना की। वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘बेबी जॉन’ के जरिए करिश्मा ने बड़े पर्दे पर कमबैक किया। रिलीज के पहले उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का सिंहासन हिला सकती है लेकिन ‘बेबी जॉन’ साल 2024 की एक बड़ी डिजास्टर साबित हुई।