Sunday, October 6, 2024
- Advertisement -

आरसीबी की जीत में चमके कार्तिक

  • आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 16 रन से हराया

मुंबई |

वार्ता : आईपीएल 2022 के 27वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 16 रन से हरा दिया है। दिल्ली के सामने 190 रन का टारगेट था और टीम की शुरूआत भी लाजवाब रही थी। दिल्ली का दूसरा विकेट 94 के स्कोर पर गिरा था और टीम जीत के लिए फेवरेट थी। हालांकि इसके बाद एक के बाद टीम ने लगातार विकेट गंवाए और 20 ओवर में 7 विकेट पर 173 रन ही बना सकी।

डेविड वार्नर (66) टॉप स्कोरर रहे। वहीं, आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड को तीन विकेट मिले। आरसीबी की 6 मैचों में ये चौथी जीत है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स की 5 मैचों में ये तीसरी हार रही। इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 189 का स्कोर बनाया। दिनेश कार्तिक ने 34 गेंदों पर नाबाद 66 रनों की आतिशी पारी खेली, जबकि शाहबाज अहमद ने नाबाद 32 रन बनाए। ऊउ के लिए शार्दूल, कुलदीप, अक्षर और खलील ने 1-1 विकेट लिया।

जोश हेजलवुड ने शानदार बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 3 विकेट चटकाए। आॅस्ट्रेलियाई पेसर ने रोवमैन पॉवेल (0), ललित यादव (1) और शार्दूल ठाकुर (17) को आउट किया। मैच में उन्होंने 7.25 की इकोनॉमी से रन खर्च किए। डेविड वार्नर ने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए 29 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का 52वां अर्धशतक पूरा किया। वार्नर 38 गेंदों पर 66 रन बनाकर हसरंगा की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। अंपायर ने वार्नर को नॉट-आउट दिया, लेकिन आरसीबी ने रिव्यू लिया। रीप्ले में नजर आया कि गेंद सीधे पैड पर जाकर लगी थी। दिल्ली के लिए वार्नर का ये 12वां और आरसीबी के खिलाफ 9वां अर्धशतक रहा।

वार्नर ने आईपीएल में 56वीं बार 50 प्लस का स्कोर बनाया। दूसरे विकेट के लिए वार्नर और मार्श ने 41 गेंदों पर 44 रन जोड़े। टारगेट का पीछा करते हुए पृथ्वी साव और डेविड वार्नर ने दिल्ली कैपिटल्स को तेज शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। इस साझेदारी को मोहम्मद सिराज ने शॉ को आउट कर तोड़ा। पृथ्वी 13 गेंदों में 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनका कैच डीप मिडविकेट पर अनुज रावत ने लपका। वार्नर और साव की ये लगातार तीसरी 50 प्लस की पार्टनरशिप रही। सिराज ने साव को आईपीएल में तीसरी बार आउट किया। पावर प्ले तक दिल्ली का स्कोर एक विकेट पर 57 रन था।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 189 का स्कोर बनाया। दिनेश कार्तिक ने 34 गेंदों पर नाबाद 66 रनों की आतिशी पारी खेली, जबकि शाहबाज अहमद ने नाबाद 32 रन बनाए। दिल्ली के लिए शार्दूल, कुलदीप, अक्षर और खलील ने 1-1 विकेट लिया। टारगेट का पीछा करते हुए पृथ्वी साव और डेविड वार्नर ने दिल्ली कैपिटल्स को तेज शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े।

इस साझेदारी को मोहम्मद सिराज ने साव को आउट कर तोड़ा। पृथ्वी 13 गेंदों में 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनका कैच डीप मिडविकेट पर अनुज रावत ने लपका। वार्नर और साव की ये लगातार तीसरी 50 प्लस की पार्टनरशिप रही। सिराज ने शॉ को आईपीएल में तीसरी बार आउट किया। पावर प्ले तक दिल्ली का स्कोर 1 विकेट पर 57 रन था। 92 पर 5 विकेट गंवाने के बाद आरसीबी की पारी संकट में नजर आ रही थी, लेकिन इसके बाद दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद ने पारी को संभाल लिया।

दोनों खिलाड़ियों ने 5वें विकेट के लिए नाबाद 97 रन जोड़े। दिनेश ने नाबाद 66 और शाहबाज ने 21 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए। आखिरी 5 ओवर में आरसीबी ने बिना विकेट गंवाए 74 रन बनाए। मुस्ताफिजुर रहमान ने 4 ओवर ने 12 की इकोनॉमी से 48 रन खर्च किए। अपना 50वां आईपीएल मैच खेल रहे कुलदीप यादव ने 46 रन देकर 1 विकेट चटकाया। दिनेश कार्तिक के बल्ले ने मैच के 18वें ओवर में कोहराम मचा दिया।

उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान के ओवर में पहले तीन गेंदों पर तीन कमाल के चौके लगाए। वहीं, आखिरी तीन गेंद पर दो छक्का और एक चौका जड़ा। रहमान के इस ओवर से 28 रन निकले। उन्होंने बेहतरीन पारी खेलते हुए 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। कार्तिक 34 गेंदों में 66 रन बनाकर नाबाद रहे। आईपीएल में कार्तिक का ये 20वां और आरसीबी के लिए पहला अर्धशतक रहा। दिनेश ने दिल्ली के खिलाफ पांचवीं बार 50 प्लस का स्कोर बनाया। इस सीजन कार्तिक 6 पारियों में 5 बार नाबाद रहे हैं।

ग्लेन मैक्सवेल ने कठिन परिस्थितियों में शानदार बैटिंग करते हुए 30 गेंदों पर अपने आईपीएल करियर का 13वां अर्धशतक पूरा किया। हालांकि वह अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सके और 55 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ग्लेन का विकेट कुलदीप के खाते में आया। अपने पहले ओवर में 23 रन देने वाले कुलदीप ने मैक्सी को आउट कर अपना बदला पूरा किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: खाली प्लाट में बच्चें का शव मिला, सनसनी

जनवाणी संवाददाता | स्योहारा: नगर पंचायत सहसपुर में मौहल्ला चौधरियान...

Bijnor News: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत

जनवाणी संवाददाता | नगीना: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर...

Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर ने किया लहंगे में रैंप वॉक, फैंस ने कहा चलने में हो रही परेशानी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img