Wednesday, September 18, 2024
- Advertisement -

कॅरियर बदलते और नौकरी छोड़ते समय इन बातों का ध्यान रखें

Profile 6

करियर बदलना एक बहुत बड़ा निर्णय है जो अपार हिम्मत, आत्मविश्वास और दृढ़ता की माँग करता है। करियर बदलने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे – कम वेतन, काम से असंतुष्टि, काम और निजी जीवन का असंतुलन या नेतृत्व का अभाव। बता दें कि करियर बदलते वक़्त आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए उचित है कि आप इन चुनौतियों का डटकर सामना करने के लिए पहले से तैयार हों। अगर आप आने वाले समय में करियर बदल रहें हैं तो इन बातों का रखें विशेष ध्यान

  •  हो सके तो वर्तमान नौकरी न छोड़कर छुट्टी के दिनों में नए करियर के ऊपर काम करें।
  •  वर्तमान नौकरी और उद्योग के अनुभवी एवं वरिष्ठ सेवाकर्मियों से अपने संबंध खराब ना करें। हो सकता है आगे चलकर आपको उनकी सहायता की जरूरत पड़ सकती है।
  •  आगामी कुछ महीनों में होने वाले खर्चों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाएं और हो सके तो बड़े खर्चों को आगे के लिए टाल दें। करियर बदलाव के चलते आपके नियमित वेतन में भी बदलाव आ सकता है।
  • अगर आप यह निश्चित कर चुके हैं की आपको किस उद्योग में जाना है, तो कोशिश करें की उसी उद्योग से जुड़ी हुई किसी कंपनी में कुछ काम मिल जाये। भले ही वेतन कम रहे, पर इससे आप अमूल्य अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।
  • अभी तक संचित अनुभव को व्यर्थ ना समझें और उससे संबंधित गतिविधियों पर नजर रखें। कोई अनुभव व्यर्थ नहीं जाता, यह मानकर सफलता की ओर आगे बढ़ें।

नौकरी छोड़ते समय क्या-क्या गलतियां नहीं करनी चाहिए?

नौकरी से जुड़ा हर एक फैसला सोच समझ कर लेना चाहिए, भले ही वो नौकरी छोड़ने का ही फैसला क्यों न हो। करियर में आगे बढ़ने के लिए नौकरी बदलना जरूरी है, लेकिन हमेशा इस बात का ध्यान भी रखें कि जब भी आप पुरानी नौकरी छोड़ें उसे हमेशा एक ‘हैप्पी नोट’ पर ही छोड़ें। लिहाजा जब आप नौकरी छोड़ रहे हों या किसी कारण से छोड़नी पड़ रही हो, तो आपको इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।

छवि का हमेशा ध्यान रखें : आप चाहे किसी भी कंपनी में नौकरी कर रहे हों, लेकिन अपनी छवि का हमेशा ध्यान रखें। जब भी आप छोड़ें तो कभी भी अपनी छवि को नकारात्मक बना कर न जाएं। इससे आगे जाकर वापसी में परेशानियां हो सकती है।

बॉस से रखें कॉन्टैक्ट : बॉस आपको जॉब दिलाने में अहम रोल प्ले करता है, इसलिए नौकरी करते वक्त और यहां तक की छोड़ते वक्त भी बॉस से रिलेशन खराब नहीं करने चाहिए। नौकरी छोड़ते वक्त पुरानी कंपनी के बॉस से कभी भी संपर्क न तोड़ें, क्ंयोंकि वो आपकी ग्रोथ में मदद कर सकता है।

फ्यूचर प्लानिंग : नौकरी छोड़ते वक्त आपको कभी भी अपने फ्यूचर प्लान्स के बारे में ज्यादा बात नहीं करनी चाहिए। इसके अलावा आप जिस भी कंपनी में जा रहे हों, वहां के बारे में भी कम से कम बात करें, क्या पता कौन आपको कब और किस तरह से नुकसान पहुंचा दे।

रेजिग्नेशन : रेजिग्नेशन देने के बाद भी अपना व्यवहार सही रखें। अगर आप नौकरी छोड़ते वक्त अपना बर्ताव सही नहीं रखते हैं तो इसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है। कंपनी आपके खिलाफ स्ट्रिक्ट एक्शन ले सकती है और आपकी एनओसी या फिर रिलीज लेटर रोक सकती है।

कंपनी की चीजें लौटा कर जाएं : आपने कंपनी से जो कुछ भी अपने नाम से इश्यू करवाया है, उसे निश्चित तौर पर वापस करें। कंपनी में जो चीज आपकी नहीं है उसे ले जाने की कोशिश कभी न करें। बहुत सी कंपनियां अपने यहां से जुड़ी हुई चीजें (आईडी कार्ड, पेन ड्राइव, लैपटॉप आदि) को ले जाने की इजाजत नहीं देती है। इसलिए नौकरी छोड़ते वक्त हमेशा कंपनी की चीजों को लौटा कर जाएं।

janwani address 5

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मलबे में पशुओं के शवों को दबा छोड़ गई टीम

दुर्गंध से आस पड़ोस के लोगों का बुरा...

डीएल न फिटनेस, कैसे परवान चढ़े ई-रिक्शा योजना

पुलिस लाइन पहुंचे रहे ई-रिक्शाओं का नहीं एक...

शारदा एक्सपोर्ट के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

साकेत, परतापुर के कुंडा रोड पर कालीन, रेलवे...

ऐसे तो बस चल लिया जाम के खिलाफ अभियान

कमिश्नरी चौराहे पर खड़ी गाड़ियों के चालान पर...

पोस्टमार्टम में व्यापारी की मौत का कारण साफ नहीं

विसरा प्रिजर्व, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव...
spot_imgspot_img