जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली में दर्ज हुई नई प्राथमिकी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी ने इसे सियासी बदले की कार्रवाई करार दिया है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि नई प्राथमिकी पर सवाल उठना लाजिमी है और उन्होंने भरोसा जताया कि न्यायपालिका इस मामले में एफआईआर के पीछे छिपी संभावित राजनीतिक मंशा को समझेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी और राजनीतिक दलों के खिलाफ न्यायिक प्रक्रिया का इस्तेमाल राजनीतिक दबाव बनाने के लिए नहीं होना चाहिए। कांग्रेस ने मामले को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम लोकतांत्रिक संस्थाओं और न्यायपालिका के स्वतंत्र चरित्र पर सवाल खड़ा करता है।

