- सिपाहियों ने खंदावली गांव में एक घर में खड़ी बाइक में रख दिया था तमंचा
जनवाणी संवाददाता|
मेरठ: खरखौदा क्षेत्र के गांव खंदावली में कृषि जमीनी विवाद में खरखौदा पुलिस द्वारा एक पक्ष के घर में तलाशी के नाम पर दो सिपाहियों द्वारा बाइक के बैग में तमंचा रखकर निर्दोष को फंसाने की पुलिस साजिश फेल हो गई। परिजनों का आरोप है कि थाना पुलिस काफी समय से जमीनी विवाद में दूसरे पक्ष से सांठगांठ कर उन्हें किसी अपराधिक मुकदमे में फंसाने की साजिश रच रही थी। पहले भी पुलिस ने उन पर गलत कार्रवाई कर दूसरे पक्ष से मिलकर उनका जबरन खेत जुतवा दिया।
गांव खंदावली में खरखौदा थाने के दो सिपाहियों ने अशोक त्यागी पुत्र ईश्वर चंद के घर के बरामदे में खड़ी एक बाइक में लगे बैग में चुपके से तमंचा रख अंकित त्यागी को हिरासत में ले लिया था। लेकिन सिपाही द्वारा तमंचा रखने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। सिपाहियों को अंदाजा नहीं था कि अंदर घर में भी कैमरा लगा है। परिजनों ने तत्काल सवा दस बजे इंस्पेक्टर खरखौदा राजीव को सूचना दी कि सिपाहियों ने जानबूझकर एक तमंचा खुद बैग में रखकर अंकित को हिरासत में लेकर गई है। लेकिन इंस्पेक्टर ने ऐसी जानकारी से इनकार किया था।
रोहित ने बताया कि अंकित पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर उसे फर्जी तरीके से जेल भेजने की प्लॉनिंग खरखौदा पुलिस ने दूसरे पक्ष से सांठगांठ के चलते की थी। लेकिन सीसीटीवी कैमरे में पुलिस द्वारा तमंचा रखने की पूरी घटना कैद होने के बाद एसएसपी और आईजी के संज्ञान में पूरा मामला आया तो दोनों सिपाहियों को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया। रोहित का कहना है कि खरखौदा इंस्पेक्टर शुरु से ही उनसे रंजिश रखे है। पहले भी उन पर झूठी 107,116 की कार्रवाई कर जमीन को जबरन जुतवा दिया गया।
दूसरे पक्ष ने पहले धमकी दी थी वे अंकित का भविष्य खराब कर किसी झूठे केस में फंसवा देंगे। उधर अंकित ने एसएसपी से मांग की है कि इस पूरी घटना में खरखौदा थाना प्रभारी राजीव से लेकर एसआई अनिल कुमार व सीओ पवन के खिलाफ भी जांच कराई जाये। अंकित ने बताया कि वह कई सालों से शहर में क्लर्क परीक्षा से लेकर आईएएस के अभ्यर्थियों को गणित का ट्यूशन देते हैं। दूसरा पक्ष और पुलिस उसके कैरियर को तबाक कर उसे अपराधी बनाने में लगे हैं। उधर परिजनों ने कैमरे की डीवीआर को पेनड्राइव में सेव कर एसएसपी को सौंपने की बात कही है।
देहली गेट पुलिस की कस्टडी से लुटेरा फरार
मेरठ: देहली गेट में लूट के प्रयास के मुकदमे के अभियुक्त को थाना पुलिस पश्चिमी बंगाल से ट्रंजिट रिमांड पर लेकर मेरठ ट्रेन से आ रहे थे। मुगलसराय में शातिर निजार्उरहमान निवासी पश्चिमी बंगाल हथकड़ी सहित फरार हो गया। एसआई लियाकत अली ने मुगलसराय में संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
जिले में 83 दारोगाओं की हुई अदला बदली
मेरठ: एसएसपी रोहित सिंह के आदेश पर जिले के अधिकांश पुलिस चौकी पर तैनात प्रभारियों को हटाकर दूसरे थाना क्षेत्रों की चौकी पर ट्रांसफर किया गया है। कुल 83 दारोगाओं की थाना स्तर पर अदला बदली की गई है। शहर और देहात की चौकी पर तैनात दरोगाओं की काफी शिकायतें एसएसपी को मिल रही थी।
जिस पर एसएसपी ने पूरे जिले के कुल 83 दारोगाओं के कार्य क्षेत्र में अदला बदली कर उन्हें विभिन्न थानों में भेजा गया है। लालकुर्ती थाना प्रभारी योगेन्द्र कुमार सिंह को डीसीआरबी प्रभारी वहीं ब्रहमपुरी में तैनात एसआई इन्दु कुमारी को लालकुर्ती थाना प्रभारी बनाया गया है।