- एसई को बंधक बनाया, ऑफिस पर जड़ा ताला
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा किसानों के ट्यूबवैलों का विद्युत भार 12.5 हॉर्स पावर करने का नोटिस जारी करने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने खेड़ीकरमू स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने एसई ऑफिस में उत्पात मचाते हुए कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया। उसके बाद अधीक्षण अभियंता को बंधक बनाकर धरने पर बैठा लिया। भाकियू ने ट्यूबवैलों के बढाए अधिभार वापस न लिए जाने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
सोमवार को भाकियू ने खेडीकरमू स्थित अधीक्षण अभियंता जेके पाल के कार्यालय पर हंगामा और नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता करते हुए भाकियू जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा किसानों के ट्यूबवैलों का विद्युत भार 7. 50 से बढ़ाकर 12.5 हॉर्स पावर कर दिया है।
जिससे किसान पर प्रत्येक वर्ष 10 हजार से 12 हजार रुपये का अतिरिक्त भार बढेगा। इस अधिभार को सहन नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि किसान पहले ही आर्थिक संकट से जूझ रहा है जबकि विद्युत विभाग द्वारा किसान के बिल में कई प्रकार के व्यय जोडे जा रहे हैं। खाटियान ने कहा कि सरकार को इस निर्णय को वापस लेना चाहिए वरना किसान आने वाले दौर में आत्महत्या करने को मजबूर होगा।
भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि भाकियू का आंदोलन जारी है और किसी भी सूरत में पीछे नहीं हटा जाएगा। पंवार ने कहा कि भ्रष्टाचारी विद्युत कर्मचारी गांवों में जाकर किसानों को परेशान करते हुए अवैध वसूली की जा रही है।
इसी बीच अधीक्षण अभियंता ऑफिस में घुस गए और कर्मचारियों को धकिया कर बाहर निकालकर ऑफिस में ताले जड़ दिए। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने अधीक्षण अभियंता जेके पाल को बंधक बनाकर अपने बीच धरने पर बैठा लिया। अधीक्षण अभियंता ने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया जाएगा। धरने का संचालन संजीव राठी ने किया।
धरने पर प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप पंवार, मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह, योगेन्द्र पंवार, लखन सिंह, लोकेन्द्र सिंह, तालिब चौधरी, राजेश प्रधान, मुनव्वर हसन, इरफान आदि मौजूद रहे।