Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliनेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन के अंतर्गत किट वितरित

नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन के अंतर्गत किट वितरित

- Advertisement -
  • किट पाने वाले किसानों खेतों में की जाएगी जियो की टैगिंग

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन के अंतर्गत 10 किसानों को नि:शुल्क मिनी किट सरसों की मिनी किट तथा ट्राइकोडरमा का वितरण किया गया। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर और पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन योजना के अंतर्गत 10 किसानों को नि:शुल्क मिनी किट सरसों की मिनी किट तथा ट्राइकोडरमा का वितरण किया।

जिन किसानों को मिनी किट वितरित की गई है उनके खेतों की जियो टैगिंग भी की जाएगी। उन्होंने किसानों को शपथ दिलाई के किसान खेतों पर पराली नहीं जलाएंगे। किसानों ने शपथ ली कि खेत में पराली न जलाएंगे, न किसी को जलाने देंगे। उप कृषि निदेशक डा. शिवकुमार केसरी ने बताया कि शामली जनपद एनसीआर क्षेत्र में आता है। उन्होंने कहा कि कोई भी किसान पराली न जलाए ऐसा करने वालों पर जुर्माना या जेल भी हो सकती है।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मनी अरोड़ा उप कृषि निदेशक डा. शिव कुमार केसरी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी डा. विकास कुमार, जिला कृषि अधिकारी डा. हरिशंकर, कृषि विभाग के एडीओ एडीओ अवनीश, अजय तोमर, नाथीराम आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments